0

‘मेरे जैसा इंसान किसी को नहीं चाहिए…’, इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र

इंदौर के वैष्णव इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी के छात्र मयूर राजपूत ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट लिखा था। कॉलेज प्रबंधन और स्वजन भी घटना से हैरान हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 09 Mar 2025 09:14:48 AM (IST)

Updated Date: Sun, 09 Mar 2025 01:14:02 PM (IST)

छात्र मयूर राजपूत जिसने खुदकुशी कर ली।

HighLights

  1. इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अच्छा इंसान नहीं बन पाया और इसलिए वह खुदकुशी कर रहा है।
  2. मयूर राजपूत जब कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदा उस समय वहां कार्यक्रम चल रहा था।
  3. पुलिस घटना की जांच में जुटी, साथी छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। वैष्णव इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी के छात्र मयूर राजपूत ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पूर्व मयूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट लिखा है। उसने लिखा कि वह अच्छा इंसान नहीं बन पाया, न अच्छा बेटा बन सका।

द्वारकापुरी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक घटना गुमाश्ता नगर की है। प्रजापत नगर निवासी 21 वर्षीय मयूर राजपूत ने आत्महत्या की है। दोपहर करीब तीन बजे मयूर कालेज की तीसरी मंजिल से कूद गया। छात्रों ने शव देखकर कालेज प्रबंधन और पुलिस को खबर की।

दोस्त बचाने दौड़ा, पर वह कूद गया

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मयूर कॉलेज की तीसरी मंजिल पर खड़ा है और वहां से कूदते हुए दिख रहा है। इस दौरान वहां मौजूद उसका दोस्त बचाने भी दौड़ा। दोनों के बीच चंद सेकंड का फासला होने के बाद भी मयूर कूद गया।

naidunia_image

इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुसाइड नोट

एसीपी के मुताबिक मयूर ने आत्महत्या के पूर्व इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट के रूप में स्टोरी लिखी है। उसने लिखा कि मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान बन सका। इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं। टीआई राहुल राजपूत के मुताबिक शनिवार को कॉलेज में कार्यक्रम भी चल रहा था।

कॉलेज प्रबंधन घटना से हैरान

मयूर कार्यक्रम में शामिल भी हुआ था। इसके बाद इमारत पर चढ़ा और कूद गया। पुलिस ने साथी छात्रों से भी बात की है। उन्होंने आत्महत्या के कारणों के बारे में पता होने से इन्कार किया है। कॉलेज प्रबंधन और स्वजन भी घटना से हैरान हैं। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं इसलिए ऐसा कर रहा हूं कि मेरे जैसा इंसान किसी को नहीं चाहिए। अब लगता है कि मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं हो सकता।

Source link
#मर #जस #इसन #कस #क #नह #चहए.. #इसटगरम #पर #सटर #लगकर #कलज #क #तसर #मजल #स #कद #गय #छतर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-college-student-jumping-from-third-floor-and-killed-himself-8382556