0

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत: ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.5 करोड़ कमाए; साल की सबसे खराब ओपनर बनी अर्जुन कपूर, भूमि

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह-स्टारर फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज हो चुकी है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन में सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसके बाद यह फिल्म साल की अब तक दूसरी सबसे खराब ओपिनिंग वाली फिल्म बन गई। इससे पहले फिल्म आजाद 17 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसने पहले दिन केवल 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।

अर्जुन कपूर की पिछली चार फिल्मों का कलेक्शन देखें तो साफ है कि सिंघम अगेन के अलावा बाकी सभी फिल्मों ने कोई खास कलेक्शन नहीं किया। 2021 में आई फिल्म भूत पुलिस में अर्जुन नजर आए थे। लेकिन इस फिल्म ने सिर्फ 21.67 करोड़ की कमाए। जबकि फिल्म सिंघम अगेन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 247.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

अर्जुन की पिछली 4 फिल्मों के कलेक्शन पर नजर..

  • भूत पुलिस- 21.67 करोड़
  • एक विलेन रिटर्न्स- 68.64 करोड़
  • कुत्ते- 5.91 करोड़
  • सिंघम अगेन- 247.85 करोड़

21 फरवरी को रिलीज हुई थी फिल्म

फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन, भूमि और रकुल की कॉमेडी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अर्जुन और भूमि दूसरी बार स्क्रीन पर साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने साल 2023 में फिल्म ‘द लेडी किलर’ में काम किया। ये एक क्राइम थ्रिलर मूवी थी।

जानिए कैसी है फिल्म?

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शादी, प्यार और एक्स-पार्टनर के इर्द-गिर्द घूमती एक दिलचस्प कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुलप्रीत सिंह और हर्ष गुजराल की अहम भूमिका है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 30 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार रेटिंग दी है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#मर #हसबड #क #बव #क #बकस #ऑफस #पर #धम #शरआत #ओपनग #ड #पर #सरफ #करड #कमए #सल #क #सबस #खरब #ओपनर #बन #अरजन #कपर #भम
2025-02-22 06:00:51
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffilm-mere-husband-ki-biwi-box-office-collection-day-1-arjun-kapoor-bhumi-pednekar-starrer-film-134519945.html