मेलखेड़ा के ग्रामीण बुधवार दोपहर एएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर लोगों ने कन्हैयालाल मतवाला की 5 जन पर कराई एफआईआर को झूठा बताया और एडिशनल एसपी हेमलता कुरेल को ज्ञापन सौंपा।
.
ये है पूरा मामला
दरअसल, 2 नवंबर को ग्राम मेल खेड़ा में गोपाल कृष्ण मंदिर मटवारा मोहल्ले में दीपावली को लेकर प्रतिवर्ष अनुसार अंकूट का कार्यक्रम रखा गया था। जहां गांव के कई भक्त जन मौजूद थे। वहां पर कन्हैयालाल मतवाला ने पटाखे फोड़े जा रहे थे।
मना करने पर कन्हैयालाला भारत के साथ गाली-गलौज कर धक्का मुक्की करने लगा। इसके बाद बीच-बचाव करने आए अन्य लोगों पर कन्हैयालाल ने धक्का-मुक्की कर मारपीट की। दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद पुलिस ने जांच की। दूसरे दिन सुबह बनावटी कहानी बनाकर राजनीतिक दबाव में कन्हैयालाल ने भारत मतवाला, राजू मतवाला, गोविंद भोजावट, अभिषेक मतवाला, घीसू लाल मतवाला के खिलाफ एफआईआर करवा दी।
जिससे ग्रामीण जन आक्रोशित हैं। ज्ञापन में बताया गया कि कन्हैयालाल मतवाला के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनकी जांच की जाए। कन्हैयालाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
साथी ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते कन्हैयालाल मतवाला ने कई लोगों पर झूठे केस बनाकर पैसे का लेनदेन कर आपसी राजीनामा किया है।
ज्ञापन देने आए ग्रामीण राजू मतवाला ने बताया कि कन्हैयालाल डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का खास आदमी है। वह झूठी रिपोर्ट करवाता है और फिर उनसे समझौता के नाम पर 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार यहां तक की 1 लाख तक लेकर राजीनामा कर लेता है।
कन्हैयालाल ने कहा- राजनीतिक द्वेष से झगड़ते हैं लोग
वहीं इस मामले में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मतवाला ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण मेरे साथ आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। यह लोग आधे से अधिक लोग तो बाहर के हैं, जो ज्ञापन देने गए थे।
#मलखड #क #गरमण #न #एएसप #क #सप #जञपन #परव #बजप #मडल #अधयकष #पर #लगय #झठ #एफआईआर #करन #क #आरप #Garoth #News
#मलखड #क #गरमण #न #एएसप #क #सप #जञपन #परव #बजप #मडल #अधयकष #पर #लगय #झठ #एफआईआर #करन #क #आरप #Garoth #News
Source link