0

मेलबर्न एयरपोर्ट पर आस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़े कोहली: परिवार के फोटो लेने पर TV जर्नलिस्ट से बहस हुई; टीम इंडिया के साथ पहुंचे थे

मेलबर्न4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 के कैमरा पर्सन ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है।

भारतीय टीम गुरुवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंची है, जहां टीम को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेलना है।

फिलहाल, 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने एक दिन पहले गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। टीम ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट की जीत मिली थी।

फैमली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं कोहली कोहली अपनी फैमली को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं खासकर अपने बच्चों को। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने की रिक्वेस्ट करते देखा गया है।

एक दिन पहले लिखी थी इमोशनल पोस्ट कोहली ने एक दिन पहले बुधवार, 18 दिसंबर को रविचंद्रन अश्विन के लिए इमोशनल पोस्ट लिखी थी। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया था।

गाबा टेस्ट में 3 रन ही बना सके थे विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी में 3 रन ही बना सके थे। वे इस सीरीज के 3 मैचों में 31.50 के औसत से 126 रन ही बना सके हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया था।

——————————————

BGT से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

WTC फाइनल के लिए भारत को चाहिए 2 जीत​​​​​​​

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#मलबरन #एयरपरट #पर #आसटरलयन #मडय #स #भड #कहल #परवर #क #फट #लन #पर #जरनलसट #स #बहस #हई #टम #इडय #क #सथ #पहच #थ
[source_link