स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेंचुरी सेलिब्रेट करते हुए नीतीश रेड्डी। वे तीसरे दिन 105 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने वापसी कर ली है। मैच के तीसरे दिन भारत पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने टीम को इस खतरे से बचा लिया।
तीसरे दिन नीतीश ने टीम को खुशी मनाने के कई मोमेंट्स दिए। उन्होंने अपने 50 रन पूरे किए तो पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया। शतक पूरा हुआ तो कमेंटेटर्स ने उनके इस सेलिब्रेशन को बाहुबली सेलिब्रेशन नाम दे दिया। स्टेडियम में मौजूद रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी खुशी के मारे रो पड़े।
वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का साथ भी मिला। स्टीव स्मिथ के हाथों उनका कैच छूटा। इससे पहले जब ऋषभ पंत आउट हुए तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट की आलोचना की। इसे बेवकूफी बताया। देखिए मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन के मोमेंट्स…
नीतीश ने सेंचुरी पूरी की तो बाहुबली स्टाइल में बैट को मैदान पर रखा और उस पर हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया।
इसके बाद नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे।
नीतीश ने बैट उठाकर फैंस का अभिवादन किया।
नीतीश की सेंचुरी के बाद उनके पिता (हाथ जोड़े हुए) रो पड़े।
नीतीश ने 50 रन पूरे होने पर पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। 50 रन पूरे होने के बाद नीतीश ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रेड्डी ने जब 50 रन पूरे किे थे तब उसे पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया था।
स्टार्क ने बेल्स बदलीं, अगले ओवर में जडेजा आउट भारतीय पारी का 64वां ओवर डालने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आए। इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने रविंद्र जडेजा को डाली, जिस पर जडेजा ने कोई रन नहीं लिया। इसके बाद अंपायर ने स्टार्क को उनकी कैप वापस कर दी, तब उन्होंने स्टंप पर रखी बेल की अदला-बदली कर दी। उस समय नीतीश कुमार रेड्डी नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे।
इसके बाद टीम इंडिया की पारी का 65वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लायन लेकर आए। उनके ओवर की दो गेंदों पर नीतीश ने कोई रन नहीं बनाया। तीसरी गेंद पर 1 रन लिया। इसके बाद जडेजा स्ट्राइक पर आए। ये जडेजा की स्टार्क के बेल्स बदलने के बाद दूसरी ही गेंद थी, जिस पर वे LBW हो गए।
रवींद्र जडेजा नाथन लायन की बॉल पर आउट हुए। उन्होंने 51 बॉल पर 17 रन बनाए।
स्मिथ से सुंदर का कैच छूटा 81वें ओवर में स्टीव स्मिथ से वॉशिंगटन सुंदर का कैच छूट गया। सुंदर ने लेग स्टंप के बाहर की बॉल को फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल बल्ले का इनर एज लेकर सेकंड स्लिप के पास गई। स्मिथ ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके। यह नई बॉल लेने के बाद का पहला ओवर था, जो मिचेल स्टार्क डाल रहे थे। इसके बाद सुंदर ने 50 रन की पारी खेली।
वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ को हाथों कैच कराया।
स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए पंत भारत ने 56वें ओवर में छठा विकेट गंवा दिया है। यहां ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया। पंत स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डीप-थर्ड के फील्डर के पास चली गई, लायन ने बिना गलती किए कैच लपक लिया।
ऋषभ पंत ने स्कॉट बोलैंड की बॉल पर स्कूप शॉट खेला।
पंत को नाथन लायन ने डीप-थर्ड पर कैच कर लिया।
———————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
मेलबर्न टेस्ट- नीतीश रेड्डी की पहली सेंचुरी:वॉशिंगटन के साथ भारत को फॉलोऑन से बचाया, सुंदर की फिफ्टी; इंडिया 358/9
नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था। फिलहाल, टीम 116 रन से पीछे है। भारत ने मेलबर्न में शनिवार को तीसरे दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। नीतीश रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नाबाद हैं। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
#मलबरन #टसट #नतश #क #पषप #सटइल #सलबरशन #सचर #लगई #त #सटडयम #म #मजद #पत #र #पड #पत #क #शट #क #गवसकर #न #बवकफ #बतय
[source_link