0

मेलबर्न टेस्ट- बुमराह ने कोंस्टास को सेंड-ऑफ दिया: सिराज का साइलेंट पोज सेलिब्रेशन, कमिंस ने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू मांगा

मेलबर्न टेस्ट- बुमराह ने कोंस्टास को सेंड-ऑफ दिया: सिराज का साइलेंट पोज सेलिब्रेशन, कमिंस ने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू मांगा

स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी भारतीय बॉलर्स को परेशान करती दिखी। रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। उनकी बढ़त 333 रन की हो गई है।

नाथन लायन (41* रन) और स्कॉट बोलैंड (10* रन) की आखिरी जोड़ी नाबाद लौटी। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।

चौथे दिन कई मोमेंट्स देखने को मिले। जैसे, सैम कोंस्टास को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई फैंस से और शोर मचाओ का इशारा करते दिखे। वहीं मोहम्मद सिराज ने जब उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया तो साइलेंट पोज में जश्न मनाया। देखिए मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के मोमेंट्स…

1. बुमराह ने कोंस्टांस को उन्हीं के अंदाज में सेंड-ऑफ दिया ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को बोल्ड किया तो शानदार जश्न मनाया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 7वें ओवर में तीसरी गेंद पर कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट करने के बाद बुमराह फैंस को शोर मचाओ जैसा इशारा करते दिखे।

इससे पहले, डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने बुमराह को पहली पारी के दौरान 2 छक्के जड़े थे। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलियाई फैंस के चहेते बन गए। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फिल्डिंग कर रही थी, तब कोंस्टास बाउंड्री लाइन पर खड़े थे और हाथ उठाकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चीयर करने के लिए कहते दिखे। बिल्कुल वैसे ही बुमराह ने कोंस्टांस को बोल्ड करने के बाद किया।

बुमराह ने कोंस्टांस को बोल्ड करने के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया।

बुमराह ने कोंस्टांस को बोल्ड करने के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया।

भारतीय पारी के दौरान जब कोंस्टांस बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे थे तो फैंस से चीयर करने के लिए कहते दिखे।

भारतीय पारी के दौरान जब कोंस्टांस बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे थे तो फैंस से चीयर करने के लिए कहते दिखे।

2. ख्वाजा को आउट करने के बाद सिराज का साइलेंट पोज सेलिब्रेशन ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 5वीं बॉल पर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया। ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को ऑन साइड में फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन एंगल से मात खा गए और बॉल ने स्टंप बिखेर दिए। इसके बाद सिराज ऑस्ट्रेलियन फैंस को चुप कराते हुए नजर आए। अब उनका ख्वाजा का विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाने के तरीके का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई फैंस सिराज की हेड के साथ पिछले विवाद के बाद हूटिंग कर रहे थे।

उस्मान ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद साइलेंट पोज में सेलिब्रेट किया।

उस्मान ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद साइलेंट पोज में सेलिब्रेट किया।

3. यशस्वी से 3 कैच छूटे

  • ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा को जीवनदान मिला। आकाश दीप के ओवर की दूसरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल से गली में उनका कैच छूट गया।
  • 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला। आकाश दीप की बॉल पर यशस्वी जायसवाल से गली पर उनका भी कैच ड्रॉप हो गया।
  • 49वें ओवर में यशस्वी जायसवाल से पारी का तीसरा कैच ड्रॉप हुआ। इस बार उन्होंने पैट कमिंस का कैच ड्रॉप किया। रवींद्र जडेजा की फुलर लेंथ बॉल को रोकने का प्रयास किया, जो सिली मिड-ऑफ पर खड़े यशस्वी जायसवाल के पास गई, लेकिन जायसवाल लो-कैच नहीं पकड़ सके।
यशस्वी जायसवाल से उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप होने के बाद रिएक्ट करते हुए आकाश दीप।

यशस्वी जायसवाल से उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप होने के बाद रिएक्ट करते हुए आकाश दीप।

4. कमिंस ने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा मैच के चौथे दिन एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फिल्ड अंपायर्स से जा भिड़े। हुआ कुछ ऐसा कि भारतीय पारी के 119वें ओवर में कमिंस ने मोहम्मद सिराज को एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई, स्मिथ ने कोई गलती नहीं कि और कैच लपक लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन फिल्ड अंपायर माइकल गफ ने यह पुष्टि करने के लिए कि क्या यह बंप बॉल थी, यह फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। थर्ड अंपायर ने इसे बंप बॉल बोलकर नॉट आउट दिया।

इसके बाद कमिंस DRS की मांग करते हुए अंपायर माइकल के पास पहुंच गए। लेकिन माइकल गफ और उनके साथी अंपायर जोएल विल्सन ने पैट कमिंस की अपील को अस्वीकार कर दिया। कमिंस ने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा और बहस करते दिखे।

अंपायर से DRS की मांग करते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस।

अंपायर से DRS की मांग करते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस।

5. अंपायर्स कॉल पर बचे लाबुशेन 18वें ओवर में मार्नस लाबुशेन अंपायर्स कॉल के कारण आउट होने से बच गए। बुमराह ने ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। यह लो-हाइट की बॉल को लाबुशेन के पैड पर लगी। हालांकि, भारत की अपील को फील्ड अंपायर ने नकारा। ऐसे में भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया, रिप्ले में बॉल लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लगती दिखी, ऐसे में लाबुशेन अंपायर्स कॉल से बच गए।

मार्नस लाबुशेन 139 बॉल पर 70 रन की पारी खेली।

मार्नस लाबुशेन 139 बॉल पर 70 रन की पारी खेली।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#मलबरन #टसट #बमरह #न #कसटस #क #सडऑफ #दय #सरज #क #सइलट #पज #सलबरशन #कमस #न #अपयरस #क #रवय #पर #अपन #रवय #मग