0

मेला घूमने गए दोस्तों की कार पलटी, एक की मौत: खालवा में हादसा, दो युवक घायल; सुबह साधु बाबा मेला से लौट रहे थे – Khandwa News

खालवा क्षेत्र में कार सवार तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए। एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है। कार ने 50 मीटर तक पलटी खाई है। तीनों दोस्त कार से धामा गांव में लगने वाले साधु बाबा मेला में घूमने गए थे। सुबह 4 बजे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान

.

खालवा पुलिस के मुताबिक, थाने से धामा गांव की दूरी 30 किलोमीटर है। हादसा धामा गांव के एक किलोमीटर बाहर बूटी गांव से पहले हुई है। रास्ता उबड़-खाबड़ है, कार कैसे पलटी यह पता नहीं चल पाया है। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। करीब 50 मीटर तक पलटी खाने के बाद सड़क से नीचे उतरी है।

कार (MP12CA3807) में सवार विकास पिता अजयमल (19) निवासी ग्राम जामली थाना क्षेत्र पंधाना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायलों में कृष्णा पिता सुखराम निवासी ग्राम दामनिया, जिला- बैतूल तथा करण पिता शेरसिंह निवासी ग्राम दीदामंदा, खालवा है। दोनों घायलों की हालत गंभीर है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fthe-car-of-the-friends-who-went-to-visit-the-fair-overturned-one-died-134174875.html
#मल #घमन #गए #दसत #क #कर #पलट #एक #क #मत #खलव #म #हदस #द #यवक #घयल #सबह #सध #बब #मल #स #लट #रह #थ #Khandwa #News