0

मेले की अनुमति ली और कराई हेलों की टक्कर: डोईफोड़िया में जाम मे फंसी रही एंबुलेंस, आयोजक-हेला मालिकों के खिलाफ केस दर्ज – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले के ग्राम धाबा में कुंडिया नाला तालाब के पास मेले की आड़ में पशुओं (हेलों) की टक्कर कराई गई। आयोजकों ने एसडीएम नेपानगर से मेले की अनुमति ली थी। टक्कर के बाद शाम 5 बजे जब भीड़ वापस लौट रही थी, तब डोईफोड़िया में जाम लग गया। एक मरीज को ले

.

खकनार थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें 6 आयोजक और 9 हेला मालिक शामिल हैं।

पशु मालिकों को समझाइश दी गई थी ​​​​​​​खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई गई है। पशु मालिकों को पहले समझाइश भी दी गई थी। शाम 6:30 बजे आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 125, 3-5 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11-1 के तहत मामला दर्ज किया गया।

इनके खिलाफ दर्ज किया गया केस

मेला आयोजक- भीमा पिता मोरसिंह जाधव, लक्ष्मण पिता विश्राम, रामलाल अमरसिंह, राजू कमड़ा जांबेकर, विजय रमेश चौधरी, प्रकाश खेमा सभी निवासी ग्राम धाबा।

हेला मालिक- जमीर नवाज निवासी खकनार, रमेश जीवन निवासी खकनार, निखिल प्रवीण निवासी ग्राम साईखेड़ा, आनंद संतोष निवासी धाबा, किशन देवराम राठौड़ अंबाड़ा, किशोर यशवंता निवासी बड़गांव शाहपुर, करण राजू निवासी सांडसखुर्द, शिवा रामा राठौड़ निवासी अंबाड़ा और मोती हीरालाल निवासी ग्राम जसौंदी शाहपुर शामिल हैं।

देखिए टक्कर के दौरान ली गई तस्वीरें…

#मल #क #अनमत #ल #और #करई #हल #क #टककर #डईफड़य #म #जम #म #फस #रह #एबलस #आयजकहल #मलक #क #खलफ #कस #दरज #Burhanpur #News
#मल #क #अनमत #ल #और #करई #हल #क #टककर #डईफड़य #म #जम #म #फस #रह #एबलस #आयजकहल #मलक #क #खलफ #कस #दरज #Burhanpur #News

Source link