नेपानगर में मंगलवार को ताप्ती नदी किनारे वार्षिक मेला आयोजित हुआ। आयोजन समिति ने यहां मेले के साथ ही हेलों की टक्कर कराई। नेपा थाना पुलिस ने जांच के बाद देर रात 6 आयोजक और 10 हेला मालिकों के खिलाफ धारा 223 बीएनएस, 125 बीएनएस, 3-5 बीएनएस और धारा 11 घ
.
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया मंगलवार को एक दिवसीय मेला ताप्ती नदी किनारे था। मेले की अनुमति थी, लेकिन आयोजकों द्वारा हेला टक्कर भी कराई गई। इसके तहत मेला समिति आयोजकों, हेला मालिकों सहित 16 व अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
ताप्ती नदी किनारे आयोजित था मेला
31 दिसंबर को ताप्ती नदी पुलिया के पास मेला आयोजित हुआ। यहां हेलों की टक्कर भी कराई जा रही थी। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को समझाइश दी और हटाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी टक्कर आयोजित हुई इसलिए पुलिस ने 16 नामजद व अन्य लोगों पर केस दर्ज किया।
नेपानगर में मंगलवार को ताप्ती नदी किनारे वार्षिक मेला आयोजित हुआ। आयोजन समिति ने यहां मेले के साथ ही हेलों की टक्कर कराई।
इन 16 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर
पुलिस ने जिन 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की उनमें मेला आयोजक आकाश पिता राजू चावरे निवासी बुधवारा बाजार नेपानगर, शेख आसिफ निवासी बीड़ कॉलोनी नेपानगर, कैलाश निवासी नेपानगर, विकास उर्फ बावड़िया मनोज टॉकिज चौराहा नेपानगर, राकेश निवासी चूना भट्टा और अलताफ पटेल निवासी शास्त्री नगर नेपानगर शामिल है जबकि हेला मालिकों में मनीष, राजकुमार, शिवा, दीपक, शुभम, मोहसिन अली, महेंद्र, भुरला, कैलाश और धनसिंग शामिल हैं।
#मल #क #परमशन #थ #हल #क #टककर #भ #करई #नप #थन #पलस #न #आयजक #और #हल #मलक #क #खलफ #दरज #क #एफआईआर #Burhanpur #News
#मल #क #परमशन #थ #हल #क #टककर #भ #करई #नप #थन #पलस #न #आयजक #और #हल #मलक #क #खलफ #दरज #क #एफआईआर #Burhanpur #News
Source link