0

मेहगांव में लगा रोजगार मेला, 400 युवाओं को मिली नौकरी: मंत्री राकेश शुक्ला बोले- भिंड अब डाकुओं की पहचान से आगे बढ़ चुका – Bhind News

भिंड के मेहगांव में शुक्रवार को जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला लगा। मुख्य अतिथि प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला रहे। इस दौरान 400 युवाओं को रोजगार मिला। 100 युवाओं को नियुक्त पत्र दिया गया। मंत्री शुक्ला ने क

.

मंत्री शुक्ला ने कहा कि भिंड अब डाकुओं की पहचान से आगे बढ़ चुका है। जिले के युवा आईएएस, आईपीएस और विभिन्न विभागों में अधिकारी बनकर नई पहचान बना रहे हैं। रोजगार मेले को जिले के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताते हुए उन्होंने युवाओं से अवसर का लाभ उठाने की अपील की। कलेक्टर श्रीवास्तव ने मेले को युवाओं और कंपनियों के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने युवाओं को प्रेरित करते हुए रोजगार के इस मौके का लाभ उठाने का आह्वान किया।

रोजगार मेला में प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा।

62 कंपनियों ने लिया भाग, 400 युवाओं को रोजगार मेले में इवेलटेक इंडस्ट्री, देवकवी हाइड्रोलिक, सूर्या रोशनी, जमुना ऑटो, एसआरएफ लिमिटेड और आधा सैकड़ा प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 62 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और कुल 786 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया।

इनमें से 400 युवाओं को रोजगार मिला, जबकि 100 युवाओं को मंत्री शुक्ला ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, और एसपी डॉ. असित यादव समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि गण।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि गण।

#महगव #म #लग #रजगर #मल #यवओ #क #मल #नकर #मतर #रकश #शकल #बल #भड #अब #डकओ #क #पहचन #स #आग #बढ #चक #Bhind #News
#महगव #म #लग #रजगर #मल #यवओ #क #मल #नकर #मतर #रकश #शकल #बल #भड #अब #डकओ #क #पहचन #स #आग #बढ #चक #Bhind #News

Source link