0

”मेहनत करके खाएंगे,चाकू नहीं चलाएंगे” हमला करने वाले बदमाशों को पकड़कर जुलूस निकाला

मामले में पुलिस ने आरोपित अक्कू,गणेश और नीलेश सहित चार आरोपितों को पकड़ लिया। तीन आरोपितों के हाथ-पैर टूट गए। पुलिस ने आरोपितों का पट्टे बंधवाए और घटनास्थल पर ले गई। आरोपित गिड़गिड़ाने लगे। व्यापारियों और चालकों से कहा मेहनत करके खाएंगे,चाकू नहीं चलाएंगे। अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।

By Mukesh Mangal

Publish Date: Thu, 03 Oct 2024 06:20:15 PM (IST)

Updated Date: Thu, 03 Oct 2024 08:05:48 PM (IST)

चोइथराम मंडी।

HighLights

  1. चोईथराम सब्जीमंडी में गार्ड-चालक पर किया था हमला।
  2. चारों आरोपी रात करीब साढ़े तीन बजे चोरी करने आए थे।
  3. खुमान और लालसिंह ने ललकारा तो विवाद करने लगे।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। चोइथराम सब्जीमंडी में ट्रक चालक और सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। हमलावरों के हाथ-पैर में चोट आई है। पुलिस चारों को घटनास्थल पर ले गई और कान पकड़कर माफी भी मंगवाई। लड़खड़ाते हुए आरोपितों ने कहा मेहनत करके खाएंगे,चाकू नहीं चलाएंगे।

टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक लालसिंह दरबार लोहारिया निवासी सुंदरेल भीकनगांव की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था।

लालसिंह ने पुलिस को बताया कि वह ट्रक(एमपी 09एचएच 4061) में नारियल भरकर मंडी में लाया था।चालक खुमानसिंह ट्रक में सो रहा था। चार आरोपित रात करीब साढ़े तीन बजे चोरी करने आए थे।

खुमान और लालसिंह ने ललकारा तो आरोपित विवाद करने लगे। तभी चोईथराम सब्जीमंडी का सुरक्षाकर्मी भी उठकर आ गया।एक आरोपित को गार्ड ने दबोचा मगर उसने हमला कर दिया।

चालक और क्लीनर बचाने गए तो आरोपित चालक पर भी हमला कर भाग गए। टीआई के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक रिकाॅर्ड भी है।

Source link
#महनत #करक #खएगचक #नह #चलएग #हमल #करन #वल #बदमश #क #पकडकर #जलस #नकल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-police-arrested-four-miscreants-who-carried-out-a-deadly-attack-on-a-truck-driver-and-a-security-guard-at-chothiram-sabzi-mandi-8353941