0

‘मैं ट्रंप को हरा देता लेकिन…’, राष्ट्रपति चुनावों के 2 महीने बाद बाइडेन का बड़ा बयान – India TV Hindi

Donald Trump, Donald Trump Joe Biden, Joe Biden

Image Source : AP
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन।

वॉशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में हुए राष्ट्रपति चुनावों के करीब 2 महीने बाद एक बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है। बाइडेन ने कहा है कि वह नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच अपनी उम्मीदवारी को वापस लेने का फैसला किया। बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों में बाइडेन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया था जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी।

‘मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था’

बाइडेन से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया, ‘राष्ट्रपति महोदय, क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? क्या आपको लगता है कि आपने ट्रंप को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया?’ इसपर बाइडेन ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था। मुझे लगता है कि कमला ट्रंप को हरा सकती थीं। पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा। हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।’

‘कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में सक्षम’

बता दें कि जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में 82 वर्षीय बाइडेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। डिबेट के बाद बाइडेन की पार्टी के लोग ही उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाने लगे थे और अंत में बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला कर लिया। बाइडेन के दौड़ से हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने यह भी कहा कि कमला हैरिस फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में सक्षम हैं।

‘मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से’

बाइडेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक ऐसा फैसला है जिसके बारे में वह सोच सकती हैं। वह 4 साल बाद फिर से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है। यह फैसला उन्हें ही लेना होगा।’ जब बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद भी सक्रिय बने रहेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से।’ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे। उनकी जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप बाइडेन से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#म #टरप #क #हर #दत #लकन #रषटरपत #चनव #क #महन #बद #बइडन #क #बड #बयन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/i-would-have-defeated-donald-trump-but-joe-biden-s-2-months-after-the-presidential-elections-2025-01-11-1104509