एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, पीड़िता ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए अपना प्रोफाइल बनाया था। इस पर जितेंद्र कुमार नाम के शख्स ने महिला से ऑनलाइन चैटिंग कर दोस्ती की, वह खुद को नेवी में अफसर बताता रहा। फरवरी 2024 से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
दोस्ती होने के 2 माह बाद ही ठग ने अपना खेल शुरू कर दिया। उसने भाई का एक्सीडेंट होने और इमरजेंसी के नाम पर 1 लाख ऑनलाइन मांगे। उसकी बातों में आकर पीड़िता ने पैसे भेज दिए। जब पीड़िता ने अपने रुपए मांगे तो ठग ने बताया कि भाई की मौत हो चुकी है। उसके इलाज में भी 3 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह कहते हुए विश्वास दिलाया कि मैं तुम्हारा पैसा लौटा दूंगा।
बताया साइलेंट अटैक, लिए 10 लाख
एक दिन ठग जितेंद्र ने अपने मित्र से बातचीत करवाई, जिसने बाद में पीड़िता को फोन कर कहा कि जितेंद्र को साइलेंट अटैक आया है और इलाज के लिए 10 लाख की तत्काल जरूरत है। उसकी परेशानी सुनकर पीड़िता ने विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में फर्जी नेवी अधिकारी ने कहा कि उसके पास करोड़ों की प्रापर्टी है। उसे बेचकर पीड़िता का पूरा कर्जा चुका देगा।
ब्लड कैंसर के नाम 19 लाख
बाद में ठग जितेंद्र कहने लगा कि वह रूस-यूक्रेन वार में ट्रेनिंग के लिए जा रहा है। कुछ समय बाद उसके दोस्त ने कॉल कर कहा कि जितेंद्र को ब्लड कैंसर हुआ है। इलाज के लिए रुपए चाहिए। पीड़िता ने 19 लाख भेज दिए। मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर टुकड़ों में करीब 30 लाख ऐंठ संपर्क तोड़ दिया।
मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर इन बातों का रखें ध्यान
-अज्ञात मित्र पर जल्दबाजी में भरोसा न करें । -अज्ञात मित्र से अपने सोशल मीडिया, बैंकिंग आइडी पासवर्ड एवं अन्य निजी जानकारी साझा न करें।
-अज्ञात व्यक्ति की विश्वसनीयता की पूरी जानकारी प्राप्त कर बातचीत आगे बढ़ाएं। -कभी भी अज्ञात मित्र से मिलने के लिए अकेले या एकांत स्थान पर न जाएं।
Source link
#म #रसयकरन #वर #टरनग #क #लए #ज #रह #बलकर #महल #मतर #स #ठग #लख #रपए #fraudster #defrauded #woman #lakh #matrimonial #site
https://www.patrika.com/indore-news/a-fraudster-defrauded-a-woman-of-rs-30-lakh-on-a-matrimonial-site-19407102