ट्रैफिक थाने में हुआ दौड़ का समापन
डिंडोरी में शुक्रवार को सुबह 8 बजे “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम के समापन में एसपी कार्यालय से ट्रैफिक थाने तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में विजेताओं को शील्ड, प्रमाणपत्र और नगद राशि का पुरस्कार दिया गया। एडिशनल एसपी ने युवाओं से समाज में फै
.
मैराथन दौड़ को एडिशनल एसपी जगन्नाथ मरकाम ने हरी झंडी दिखाई। लगभग 2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ नगर से होती हुई ट्रैफिक थाने में समाप्त हुई। दौड़ में प्रथम पुरस्कार 1100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 700 रुपए और तृतीय पुरस्कार 500 रुपए दिए गए। युवतियों में प्रथम लक्ष्मी टेकाम, द्वितीय लक्ष्मी बनावल, और तृतीय सुनीता धुर्वे रहीं। वहीं, युवकों में प्रथम वीरेंद्र करपेती, द्वितीय रोहित यादव, और तृतीय सुरेंद्र तेकाम रहे।
विजेताओं को दिया पुरस्कार
एडिशनल एसपी ने बताया कि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम चलाया गया है। आज सब यहां से शपथ लेकर जाएं कि नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा और लिंग भेद रूपी चक्रव्यूह को तोड़ेंगे और समाज में जागरूकता फैलाएंगे।
कार्यक्रम में एसडीओपी पुरुषोत्तम सिंह मरावी, ट्रैफिक प्रभारी सुभाष उईके, सूबेदार कुंवर सिंह, एएसआई अखिलेश श्रीवास, राम रूप विश्वकर्मा, जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, समाजसेवी राकेश सिहारे, भागवत यादव, और नेहरू युवा केंद्र से आरपी कुशवाहा मौजूद रहे।
कुरीतियों के खिलाफ युवाओं को किया गया जागरूक
#म #ह #अभमनय #करयकरम #क #समपन #एसप #करयलय #स #टरफक #थन #तक #मरथन #दड #क #आयजन #वजतओ #क #कय #परसकत #Dindori #News
#म #ह #अभमनय #करयकरम #क #समपन #एसप #करयलय #स #टरफक #थन #तक #मरथन #दड #क #आयजन #वजतओ #क #कय #परसकत #Dindori #News
Source link