मैदान में मचेगी धूम, 31 विश्वविद्यालयों की टीम आमने-सामने! कौन बनेगा चैंपियन?
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Hazaribagh News: हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता में सात राज्यों के 31 विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस आयोजन से खिलाड़ियों क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हजारीबाग में खो-खो महिला खिलाड़ियों का महाकुंभ आयोजित.
- 31 विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया.
- खिलाड़ियों ने झारखंड की संस्कृति और नृत्य की सराहना की.
हजारीबाग. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो फीमेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड सहित उत्तरप्रदेश, ओडिशा, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 31 विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता महिला खो-खो खिलाड़ियों के लिए एक महाकुंभ जैसा है, जहां खिलाड़ी एक-दूसरे की तकनीक और संस्कृति से वाकिफ हो रहे हैं.
गुरुवार को इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिसमें झारखंड की कला और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई. अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी भी यहां के सांस्कृतिक नृत्यों को देखकर काफी खुश नजर आए. मौके पर जानकारी देते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि यह बेहद गर्व का क्षण है. यह पहली बार है जब विनोबा भावे विश्वविद्यालय इस प्रकार के खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है. अब तक 31 विश्वविद्यालयों की टीमें यहां पहुंच चुकी हैं और 3 से 4 और टीमों के आने की उम्मीद है.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी बनीं हिस्सा
देशभर के सात राज्यों के 31 विश्वविद्यालयों की 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इनमें कई खिलाड़ी ऐसी हैं, जो राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खो-खो टीम का हिस्सा रह चुकी हैं. इन अनुभवी खिलाड़ियों से नए खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिल रहा है.
खिलाड़ियों ने की हजारीबाग की व्यवस्था की सराहना
हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ से आई छात्राओं ने कहा कि यहां की व्यवस्था बहुत बेहतर है. उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिला, खासकर झारखंड की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिला. पहली बार उन्होंने छऊ नृत्य देखा, जिसे देखकर वे बहुत प्रभावित हुईं.
पटना विश्वविद्यालय की खिलाड़ियों का अनुभव
पटना विश्वविद्यालय से आई खिलाड़ियों ने बताया कि उनमें से कई पहले भी हजारीबाग आ चुकी हैं. लेकिन इस बार यहां आकर उन्हें नए-नए खिलाड़ियों से मिलने और उनकी संस्कृति को जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से उन्हें नए दोस्त बनाने और अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल रहा है.
खेल आयोजन से लड़कियों को मिलेगा बढ़ावा
हजारीबाग में इस तरह का खेल आयोजन कई महत्वपूर्ण संदेश देता है. यह साबित करता है कि आज लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से विनोबा भावे विश्वविद्यालय कई लड़कियों को खेल के प्रति जागरूक करने में सफल होगा.
Hazaribagh,Jharkhand
February 06, 2025, 19:49 IST
मैदान में मचेगी धूम, 31 विश्वविद्यालयों की टीम आमने-सामने! कौन बनेगा चैंपियन?
[full content]
Source link
#मदन #म #मचग #धम #वशववदयलय #क #टम #आमनसमन #कन #बनग #चपयन