0

​​​​​​मैरिज गार्डन के सामने से दुल्हन का अपहरण: भोपाल में दूल्हा बोला- मेकअप कराकर लौटी थी; कार में बैठाकर ले गए अज्ञात युवक – Bhopal News

दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भोपाल में दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण हो गया। दूल्हे ने बताया कि कार सवार तीन युवक आए और उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। घटना बुधवार देर शाम टीटी नगर इलाके की है।

.

लड़की की शादी मंगलवार को गंजबासौदा में हुई थी। बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन होना था। इसी के लिए दुल्हन पार्लर से मेकअप कराकर लौट रही थी, वह कार से उतरी ही थी कि अज्ञात युवक उसे उठाकर ले गए।

दूल्हे ने टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दुल्हन की तलाश में एक टीम गंजबासौदा भेजी गई है। जबकि दूसरी टीम सागर की तरफ रवाना की गई है।

दुल्हन और उसके पिता का फोन बंद पुलिस के मुताबिक दुल्हन और उसके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। दुल्हन पक्ष का कोई भी सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया। दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा।

पुलिस के मुताबिक 32 वर्षीय युवक आशीष रजक बदहवास हालत में बुधवार रात को थाने आया। उसने बताया कि मंगलवार को उसका विवाह हुआ। लड़की गंजबासौदा की रहने वाली थी, वहीं से विदाई कराकर भोपाल लाए थे।

टीटी नगर पुलिस दुल्हन की तलाश में जुटी हुई है।

धक्का दिया और सामने ही पत्नी को ले भागे आशीष ने बताया कि पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया था। मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी। उसके साथ मेरी बहन थी। तभी पीछे से एक कार तेजी से आई। उसमें से उतरे युवक ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले।

विदाई से पहले कार के टायर पंक्चर किए

दूल्हे के परिजनों के मुताबिक मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई। फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे। ऐसे में दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे। दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी।

#मरज #गरडन #क #समन #स #दलहन #क #अपहरण #भपल #म #दलह #बल #मकअप #करकर #लट #थ #कर #म #बठकर #ल #गए #अजञत #यवक #Bhopal #News
#मरज #गरडन #क #समन #स #दलहन #क #अपहरण #भपल #म #दलह #बल #मकअप #करकर #लट #थ #कर #म #बठकर #ल #गए #अजञत #यवक #Bhopal #News

Source link