0

मैहर के पास तेंदुए के हमले में दो किसान घायल: रामनगर के मिगरौती गांव में दहशत का माहौल – Maihar News

मैहर जिले के गांव में खेत पर काम कर रहे किसानों पर शुक्रवार को तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें 2 किसान घायल हो गए।

.

रामनगर ब्लाॅक के मिगरौती गांव के महुआ टोला में सुबह 11 बजे खेत पर किसान शोभनाथ पटेल (62 वर्ष) चारा काट रहे थे, तभी उनके ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने हल्ला मचाया। इसके बाद तेंदुआ भाग गया। शोभनाथ के दोनों गाल और कंधे पर चोट आई है। उनका रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।

शाम को फिर एक किसान पर अटैक

शोभनाथ को घायल करने के बाद तेंदुए ने शाम 3 बजे गांव के ही एक और किसान कोलई कोल (40 वर्ष) पर उस वक्त अटैक कर दिया, जब वह खेत में काम कर रहे थे। कोलई के भी पैर और पीठ में चोट आई है। घायल किसान शोभनाथ ने बताया कि तेंदुआ खेत की मेंड़ में छिपकर बैठा था। घटना की रिपोर्ट रामनगर थाना में की गई है।

जंगल से भटक कर पहुंचा गांव

मिगरौती गांव बाणसागर डैम के पास है। वहां से जंगल काफी दूर है। ऐसे में माना जा रहा है कि तेंदुआ भटक कर आबादी की तरफ आ गया है। बहरहाल, तेंदुए के अचानक हमले के बाद से ग्रामीणों दहशत में है।

#महर #क #पस #तदए #क #हमल #म #द #कसन #घयल #रमनगर #क #मगरत #गव #म #दहशत #क #महल #Maihar #News
#महर #क #पस #तदए #क #हमल #म #द #कसन #घयल #रमनगर #क #मगरत #गव #म #दहशत #क #महल #Maihar #News

Source link