0

मैहर नगर पालिका सीएमओ 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सीएमओ आवास पर दी दबिश – Maihar News

मैहर में रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार के आवास पर दबिश दी। इस दौरान टीम ने उन्हें पेंडिंग बिल भुगतान के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा। भ्रस्टाचारियों के खिलाफ मिशन में पिछले 4 दिन मे

.

पेंडिंग बिल के भुगतान के एवज में मांगे 20 हजार

नगर पालिका के ठेकेदार शिवेंद्र सिंह अपने पेंडिंग बिल्स के भुगतान के लिए सीएमओ लालजी ताम्रकार से कई बार मिल चुके थे। इस दौरान सीएमओ ने बिलों के भुगतान के एवज में शिवेंद्र से 10 प्रतिशत रिश्वत की डिमांड की। ठेकेदार ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता के आरोपों का सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को सुबह लोकायुक्त टीआई जियाउल हक के नेतृत्व में टीम ने मैहर सीएमओ आवास के बाहर ट्रैपिंग का जाल बुना। शिकायतकर्ता शिवेंद्र सिंह ने जैसे ही 20 हजार रुपए सीएमओ को दिए, ताक में बैठी लोकायुक्त पुलिस ने सीएमओ को पकड़ लिया।

सीएमओ लालजी ताम्रकार के पास मैहर नगर पालिका के अलावा रामनगर नगर पंचायत का भी प्रभार है।

बीते 4 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई

मैंहर में पिछले 4 दिनों में लोकायुक्त पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने मैहर तहसील कार्यालय से एक आरआई और ताला में एमपीईबी के जेई को रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा था।

#महर #नगर #पलक #सएमओ #हजर #क #रशवत #लत #गरफतर #रव #लकयकत #पलस #क #टम #न #सएमओ #आवस #पर #द #दबश #Maihar #News
#महर #नगर #पलक #सएमओ #हजर #क #रशवत #लत #गरफतर #रव #लकयकत #पलस #क #टम #न #सएमओ #आवस #पर #द #दबश #Maihar #News

Source link