मैहर जिले में सोमवार को एक साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-5 में मोतीलाल बुनकर के घर में अचानक आग लगने से उनके एक साल के बेटे शिवांश की मौत हो गई।
.
जिस घर में आग लगी वहां न तो बिजली का कनेक्शन था और न ही गैस जल जल रही थी। जिस कारण आशंका जताई जा रही है कि आग साजिश के तहत लगाई गई।
मां पानी लेने गई थी
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब बच्चे की मां उसे सुलाकर पानी लेने गई थी। रास्ते में कुछ महिलाओं से बातचीत में उलझ गई। इस दौरान घर में आग लग गई और बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
आगजनी की आशंका
आग लगने के कारणों की जांच जारी है। घर में न तो बिजली का कनेक्शन था और न ही गैस या चिमनी जल रही थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि यह आगजनी की घटना हो सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
समय पर नहीं पहुंची दमकल गाड़ी
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही भी इस घटना में सामने आई है। आग की सूचना मिलने पर जब दमकल को बुलाया गया, तो वह स्टार्ट ही नहीं हुई। पता चला कि पिछले छह महीने से दमकल वाहन खराब पड़ा था और उसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी।
#महर #म #एक #सल #क #बचच #जद #जल #म #पन #लन #गई #थ #तभ #घर #म #लग #आग #आशक #आग #लगई #गई #Satna #News
#महर #म #एक #सल #क #बचच #जद #जल #म #पन #लन #गई #थ #तभ #घर #म #लग #आग #आशक #आग #लगई #गई #Satna #News
Source link