मैहर के ऐतिहासिक किले के दरबार हाल में नवोदित कलाकारों का मासिक संगीतमय कार्यक्रम शनिवार शाम को आयोजित किया गया। मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी ने आयोजित इस संगीत संध्या का शुभारंभ कलेक्टर रानी बाटड ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
.
कार्यक्रम की शुरुआत कुमारी पुष्पांजलि चौधरी के मनमोहक कत्थक नृत्य से हुई। इसके बाद सतना से आए सत्येंद्र पाण्डेय ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। सुर श्रृंगार के रमाकांत त्रिपाठी के निर्देशन में वाद्यवृंद ने राग देश और वैष्णवजन की धुन प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में अनन्या जैन और आदिश जैन की सितार पर जुगलबंदी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें राग यमन के अलाप, गत, तान और झाला की प्रस्तुति शामिल थी।
कार्यक्रम का समापन भोपाल से नवनियुक्त संगीत कॉलेज मैहर की डिप्टी डायरेक्टर भारती सिंह राजपूत के शास्त्रीय गायन से हुआ। मंच पर पंडित रोहित तिवारी, सपना नामदेव, रमाकांत त्रिपाठी, ऋषभ त्रिपाठी, नेमचंद पटेल, सुखदेव प्रजापति और सुधांशु चौरसिया जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में एसडीएम विकास सिंह, डॉ. कैलाश जैन, कवितेश्वरी देवी सहित कई व्यक्तियों के साथ शासकीय संगीत कॉलेज के छात्र, शिक्षक और संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
#महर #म #कतथक #नतयशसतरय #सगत #क #कलकर #न #द #परसतत #वदयवद #न #रगदश #और #वषणवजन #क #धन #स #मह #मन #Maihar #News
#महर #म #कतथक #नतयशसतरय #सगत #क #कलकर #न #द #परसतत #वदयवद #न #रगदश #और #वषणवजन #क #धन #स #मह #मन #Maihar #News
Source link