0

मैहर में कुंभ यात्रियों की भीड़: शाम 5 बजे तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए मां शारदा के दर्शन, पार्किंग फुल – Satna News

मैहर में मेला परिसर की पार्किंग फुल।

प्रयागराज महाकुंभ की वजह से शनिवार को मैहर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मेला परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कुंभ स्नान से लौट रहे भक्त मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

.

दोपहर तक मेला परिसर की पार्किंग पूरी तरह भर गई। इसके बाद सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने वाहनों को अस्थाई पार्किंग में खड़ा करवाया। मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

मंदिर समिति के अनुसार, शाम 5 बजे तक 1 लाख 51 हजार भक्तों ने मां शारदा के दर्शन किए। कुंभ को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था पिछले एक महीने की तरह चुस्त-दुरुस्त रही। इससे श्रद्धालुओं को सहज और सुलभ दर्शन हो रहे हैं। साढ़े 350 पुलिसकर्मी तीन शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं।

#महर #म #कभ #यतरय #क #भड #शम #बज #तक #डढ #लख #शरदधलओ #न #कए #म #शरद #क #दरशन #परकग #फल #Satna #News
#महर #म #कभ #यतरय #क #भड #शम #बज #तक #डढ #लख #शरदधलओ #न #कए #म #शरद #क #दरशन #परकग #फल #Satna #News

Source link