मैहर जिले के सीमाई इलाके के गांवों में हांथियों का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग की टीम की मुस्तैदी के बावजूद हांथियों का झुंड गांवों में घुस कर खेतों में फसलों को चर रहा है। इससे ग्रामीण में दहशत है। हालांकि गुरुवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की एक एक्स
.
मुकुंदपुर रेंज की सरिया बीट शहडोल संभाग और मैहर की सीमा है। यहां राजस्व एरिया में दर्जनों गांव बसे हैं। इन्ही में से पैपखरा गांव के एक ग्रामीण ने रात में हांथियो की चहलकदमी का वीडियो बना लिया।
हाथी रात में चरते समय खेतों में सिंचाई के लिए पड़े पाइप तोड़ देते हैं और मोटर नालों में फेंक देते हैं। सुबह खेतों में हांथियों के पदचिन्ह के गड्ढे देख ग्रामीण काफी दहशत में है।
निगरानी के लिए एक्सपर्ट टीम आएगी
वन विभाग के सूत्रों की माने तो जिले की सीमा में हांथियों की घुसपैठ रोकने अब बांधवगढ टाइगर रिजर्व की एक एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। इस टीम के गुरुवार को सरिया बीट पहुंचने की संभावना है।
#महर #म #गरमण #इलक #म #हथय #क #मवमट #खत #म #फसल #क #नषट #कर #रह #बधवगढ #टइगर #रजरव #स #कल #आएग #टम #Maihar #News
#महर #म #गरमण #इलक #म #हथय #क #मवमट #खत #म #फसल #क #नषट #कर #रह #बधवगढ #टइगर #रजरव #स #कल #आएग #टम #Maihar #News
Source link