0

मैहर में ज्वेलरी शॉप से 30 हजार के गहने चोरी: पायल देखने के बहाने लेकर हुई फरार, वारदात CCTV में कैद – Maihar News

मैहर जिले की अमरपाटन तहसील मुख्यालय में एक ज्वेलरी की दुकान से जेवर चोरी करती महिलाएं सीसीटीवी में कैद हुई है। दुकान के मालिक ने देर शाम अमरपाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

.

जानकारी के मुताबिक रामनगर रोड के गायत्री अर्नामेंट्स एंड ज्वेलर्स में गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 2 महिलाएं पायल खरीदने पहुंची। दुकान मालिक लल्लू लाल सोनी ने उन्हें 10-12 पायल दिखाई। दुकान में अन्य ग्राहक भी थे लिहाजा उन्हें भी ज्वेलरी दिखाने लगे। कुछ देर में वे महिलाएं दुकान से चली गई। शाम को जब लल्लूलाल सोनी एक अन्य ग्राहक को दिखाने फैंसी पायल दिखाने डिब्बा देखा तो उसमें पायल नही थी। इसके बाद शक की सूई उन महिलाओं पर गई।

शक के आधार पर हिरासत में एक महिला- सूत्र

जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो दोनों अज्ञात महिलाएं पायल चुराती दिख गई। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। करीब 30 हजार रुपए की पायल चोरी होने की बात सामने आई है। अमरपाटन थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर महिलाओं की तलाश कर रही है। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी में शामिल एक महिला को पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fjewellery-worth-30-thousand-stolen-from-a-jewellery-shop-in-maihar-134072657.html
#महर #म #जवलर #शप #स #हजर #क #गहन #चर #पयल #दखन #क #बहन #लकर #हई #फरर #वरदत #CCTV #म #कद #Maihar #News