0

मैहर में तेंदुए के 4 शिकारी गिरफ्तार:फंदा लगा कर किया था शिकार; आरोपियों को भेजा जेल


मैहर के पोड़ी वन बीट के नकतरा डैम में 7 दिसंबर को पानी में तैरती मिली तेंदुए की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। तेंदुए की मौत पानी मे डूबने से नही हुई थी। उसका शिकार फंदा लगाकर किया गया था। तेंदुए के शिकार के मामले में वन विभाग की टीम ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। तेंदुए का शव मिलने के बाद प्रारंभिक परीक्षण में उसके शिकार की संभावना समझ में आई। लिहाजा डीएफओ मयंक चांदीवाल ने मैहर रेंजर सतीशचंद्र मिश्रा को सतना वन मंडल के डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉग जिन-जिन घरों के पास मंडराता रहा, उनके घरों की तलाशी के लिए सर्च वारंट के साथ दबिश दी गई। इस दौरान मुखबिर की भी सूचना उन्हीं घरों के लोगों के लिए थी, जहां डॉग बार-बार रुक रहा था। इसी आधार पर नकतरा निवासी धर्मेंद्र कोल (30 वर्ष), राजेश कोल (30 वर्ष), भीम कोल (22 वर्ष) और हनुमान पिता संपत कोल (22 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सभी आरोपियों ने शिकार की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। छोटे वन्य प्राणी की ताक में थे रेंजर सतीशचंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने 29-30 नवंबर की रात डैम से लगे जंगल मे फंदा छोटे वन्य प्राणी को फंसाने के लिए लगाया था। लेकिन फंस तेंदुआ गया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने तेंदुए को डैम में फेंक दिया।
#महर #म #तदए #क #शकर #गरफतरफद #लग #कर #कय #थ #शकर #आरपय #क #भज #जल
#महर #म #तदए #क #शकर #गरफतरफद #लग #कर #कय #थ #शकर #आरपय #क #भज #जल

Source link