मैहर जिले के अमरपाटन ब्लॉक के गोरा गांव में रविवार की शाम दो परिवारों में झड़प का मामला सामने आया है। घर का दरवाजे को बनाने को लेकर मिश्रा और सोनी परिवार के बीच विवाद गाली-गलौज से शुरू हुआ और देखते ही देखते उसने हिंसक रूप ले लिया।
.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और फावड़ों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में धर्मेंद्र सोनी, नीरज चतुर्वेदी और आरती सिंह से घायल हो गए। घायलों में से धर्मेंद्र और नीरज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
घटना के समय मौके पर मजदूरी कर रही आरती सिंह भी इस झड़प में घायल हो गई। उसका इलाज अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
बता दें, घटना सोमवार की रात की है जिसका वीडियो आज सामने आया है, जिसमें घर की महिलाएं भी लाठी-डंडे चलाती नजर आ रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। टीआई केपी त्रिपाठी के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
#महर #म #द #परवर #क #बच #हई #झड़प #दरवज #बनन #क #लकर #ववद #म #चल #लठडड #गभर #घयल #जबलपर #रफर #Satna #News
#महर #म #द #परवर #क #बच #हई #झड़प #दरवज #बनन #क #लकर #ववद #म #चल #लठडड #गभर #घयल #जबलपर #रफर #Satna #News
Source link