0

मैहर में बाइक सवार से मारपीट और लूट का मामला: घायल युवक नशे की हालत में मिला, परिजनों का दावा: 25 हजार रुपए की लूट हुई – Maihar News

मैहर जिले के नादन देहात इलाके में एक बाइक सवार युवक के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर नगदी लूटने की घटना सामने आई है। घायल युवक को गंभीर हालत में अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सतना रेफर कर

.

अमरपाटन सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नादन देहात थाना क्षेत्र के जामताल निवासी सुरजीत वासदेव (25 वर्ष) भैंसों की खरीददारी के सिलसिले में घर लौट रहा था। शाम करीब 6 बजे बर्रेह गांव के पास स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे खेत में एक बाइक पड़ी हुई देखी। पास ही सुरजीत अचेत अवस्था में पड़ा मिला।

ग्रामीणों ने तुरंत सुरजीत के परिजनों को सूचना दी। परिजन सुरजीत को गंभीर हालत में अमरपाटन सिविल अस्पताल ले गए, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुरजीत के साथ अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर 25 हजार रुपए की लूट की है।

घायल युवक ने कहा, उसके साथ लूट और मारपीट हुई

मामला संदिग्ध क्यों है?

घटना की सूचना मिलते ही नादन देहात थाना प्रभारी के. एन. बंजारे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीआई ने बताया कि शाम 6 बजे की घटना को रात 9 बजे सोशल मीडिया पर लूट और बाइक चोरी की खबर के साथ वायरल कर दिया गया। लेकिन घटनास्थल पर बाइक खेत में ही पड़ी मिली और सुरजीत का मोबाइल भी उसके पास था।

पुलिस ने बताया कि घायल सुरजीत नशे की हालत में है और फिलहाल वह घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है। टीआई बंजारे ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

#महर #म #बइक #सवर #स #मरपट #और #लट #क #ममल #घयल #यवक #नश #क #हलत #म #मल #परजन #क #दव #हजर #रपए #क #लट #हई #Maihar #News
#महर #म #बइक #सवर #स #मरपट #और #लट #क #ममल #घयल #यवक #नश #क #हलत #म #मल #परजन #क #दव #हजर #रपए #क #लट #हई #Maihar #News

Source link