मैहर में रविवार से 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। जिले के 968 बूथों में 0 से 5 साल तक के बच्चों को 2 बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
.
विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल मैहर में बच्चो को दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की। मैहर ब्लॉक में 433 बूथ बनाए गए हैं। जहां रविवार को बच्चों को दवा पिलाई गई। अमरपाटन ब्लॉक में भी सिविल अस्पताल में एसडीएम आरती यादव ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई।
ब्लॉक के 255 बूथ में इस विशेष अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। इसी तरह रामनगर के 280 केंद्रों में भी बच्चों को दवा चखाई गई।
बच्चो को पोलियो की दवा पिलाते अधिकारी।
गौरतलब है कि जिले में 1 लाख 11 हजार 942 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड और एसडीएम अमरपाटन आरती यादव ने आमजन से अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की है।
सोमवार से घर-घर अभियान
रविवार को जो बच्चे किसी कारण पोलियो दवा पीने से वंचित रह जाएंगे। उन्हें सोमवार को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 9 और 10 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान की टास्क फोर्स का मैदानी अमला घर-घर जा कर बच्चो को दवा पिलाएगा।
#महर #म #दवसय #पलस #पलय #अभयन #शर #जल #क #बथ #म #पलई #ज #रह #दव #कल #घरघर #ज #जएग #करमचर #Maihar #News
#महर #म #दवसय #पलस #पलय #अभयन #शर #जल #क #बथ #म #पलई #ज #रह #दव #कल #घरघर #ज #जएग #करमचर #Maihar #News
Source link