0

मैहर में 43वां अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट: नीमच ने श्रीनगर को 2-0 से हराया, बेंगलुरु पेनल्टी शूटआउट में बालाघाट से जीता – Maihar News

मैहर में चल रहे 43वें अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नीमच और श्रीनगर की टीमें आमने-सामने थीं। मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में नीमच ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गो

.

दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु और बालाघाट के बीच खेला गया, जो और भी ज्यादा रोमांचक रहा। तय समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं। दोनों टीमों के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और कई मौकों को गोल में बदलने नहीं दिया। अंततः मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें बेंगलुरु की टीम विजयी रही।

इन जीतों के साथ नीमच और बेंगलुरु दोनों टीमें टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक फुटबॉल देखने का मौका मिला।

#महर #म #43व #अखल #भरतय #फटबल #टरनमट #नमच #न #शरनगर #क #स #हरय #बगलर #पनलट #शटआउट #म #बलघट #स #जत #Maihar #News
#महर #म #43व #अखल #भरतय #फटबल #टरनमट #नमच #न #शरनगर #क #स #हरय #बगलर #पनलट #शटआउट #म #बलघट #स #जत #Maihar #News

Source link