विस्थापित स्थल समनापुर में निर्माणाधीन कॉलोनी का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।
रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से विस्थापित परिवारों के लिए बनाई जा रही मॉडल कॉलोनी का कलेक्टर संदीप जीआर ने निरीक्षण किया। वे बुधवार शाम रहली विकासखंड के ग्राम समनापुर पहुंचे। जहां विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए मध्यप्रदेश की पहली निर्माणाधीन मॉडल
.
कलेक्टर संदीप जीआर ने कॉलोनी में बनने वाले पार्क, आंगनबाड़ी, प्राथमिक शाला, प्रशिक्षण केंद्र, चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी केंद्र समेत सभी घरों को देखा। निरीक्षण के दौरान घरों की रंगाई-पुताई, अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य अपूर्ण कार्य भी समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्टर ने पानी की सुलभ उपलब्धता के लिए पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक टैंकर आदि के माध्यम से पानी की सप्लाई कराएं। इसी प्रकार प्रकाश व्यवस्था के लिए पूरी कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
टाइगर रिजर्व के 350 परिवारों को किया गया विस्थापित
बता दें कि रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के एरिया में जंगल में रह रहे 350 परिवारों को विस्थापित किया गया है। जिन्हें रहली के समनापुर में मॉडल कॉलोनी बनाई जा रही है। इस कॉलोनी में विस्थापित परिवार को शिफ्ट किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी, रहली एसडीएम गोविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
#मडल #कलन #क #कलकटर #न #कय #नरकषण #टइगर #रजरव #स #वसथपत #परवर #क #लए #बनई #ज #रह #करय #जलद #पर #करन #क #दए #नरदश #Sagar #News
#मडल #कलन #क #कलकटर #न #कय #नरकषण #टइगर #रजरव #स #वसथपत #परवर #क #लए #बनई #ज #रह #करय #जलद #पर #करन #क #दए #नरदश #Sagar #News
Source link