0

मॉन्टेनेग्रो में फायरिंग कर बच्चों समेत 12 लोगों का किया कत्ल, हमलावर ने की खुदकुशी – India TV Hindi

मॉन्टेनेग्रो में फायरिंग के बाद जांच करती हुई पुलिस टीम

Image Source : AP
मॉन्टेनेग्रो में फायरिंग के बाद जांच करती हुई पुलिस टीम

पॉडगोरिका (मॉन्टेनेग्रो): दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो के सेटिंजे शहर में गोलीबारी में दो बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले बंदूकधारी ने पुलिसकर्मियों से घिरने के बाद खुद को भी गोली मार ली। अधिकारियों की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी शहर सेटिंजे में बुधवार को एक ‘बार’ में विवाद के बाद हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोग घायल भी हुए हैं। 

हमलावर ने खुद को मारी गोली

गृह मंत्री डेनिलो सारानोविक ने कहा कि हमलावर एको मार्टिनोविक (45) ने ‘बार’ के मालिक, उनके बच्चों और अपने खुद के परिवार के सदस्यों की भी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हमलावर के ठिकाने का पता लगा लिया गया और पुलिस ने उसे घेर लिया। सारानोविक ने कहा कि पुलिसकर्मियों से घिरने के बाद उसने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने राजधानी पॉडगोरिका से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित सेटिंजे शहर में हमलावर को तलाश करने के लिए विशेष टीम को भेजा था। 

मॉन्टेनेग्रो में फायरिंग

Image Source : AP

मॉन्टेनेग्रो में फायरिंग

हुआ क्या था

पुलिस आयुक्त लाजर स्केपानोविक ने बताया कि हमलावर मार्टिनोविक दूसरे मेहमानों के साथ पूरे दिन ‘बार’ में था। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद मार्टिनोविक घर गया, हथियार लेकर आया और शाम करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी शुरू कर दी। स्केपानोविक ने कहा, “उसने ‘बार’ में चार लोगों की हत्या की” और फिर बाहर निकलने से पहले तीन और स्थानों पर गोलीबारी करता रहा। 

जानें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

घटना को लेकर राष्ट्रपति जैकोव मिलेतोविक ने कहा कि वह स्तब्ध हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘छुट्टी के दिन खुशियां मनाने के बजाय हम निर्दोष लोगों की जान जाने से गमगीन हैं।’’ प्रधानमंत्री मिलोजको स्पेजिक ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और तीन दिन के शोक की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक भयावह घटना है, जिसने हम सभी को प्रभावित किया है।’’ (एपी)

यह भी पढ़ें:

Switzerland Hijab Ban: स्विट्जरलैंड ने लगाया बुर्के पर बैन, इस्लामिक देशों में खलबली

न्यू ओर्लियंस हमले में स्टार फुटबॉलर की भी हुई मौत, लोगों ने बताई आंखों देखी पूरी घटना

Latest World News



Source link
#मनटनगर #म #फयरग #कर #बचच #समत #लग #क #कय #कतल #हमलवर #न #क #खदकश #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/montenegro-firing-twelve-people-including-two-children-killed-attacker-shot-himself-2025-01-02-1102276