0

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल गांधी पर ₹200 जुर्माना; केदारनाथ में अब 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा; अमेरिका भारत पर 100% टैरिफ लगाएगा – Madhya Pradesh News

.

कल की बड़ी खबर कोर्ट के उस आदेश की रही, जिसमें नेता विपक्ष राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। एक खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले की रही, जिसमें भारत पर 2 अप्रैल से 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड जाएंगे। उत्तरकाशी के मुखबा में गंगा पूजन और रैली करेंगे।
  2. MSP समेत कृषि सुधारों में मांग से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. राहुल गांधी पर लखनऊ कोर्ट ने ₹200 का जुर्माना लगाया, कहा- 14 अप्रैल को पेश हों

तस्वीर 20 फरवरी 2024 की है, जब राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि केस में पेश हुए थे।

यूपी की लखनऊ कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 200 रुपए का जुर्माना लगाते हुए 14 अप्रैल 2025 को पेश होने को कहा है। राहुल पर दिसंबर 2022 में महाराष्ट्र के अकोला में सावरकर के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है। इस पर जून 2024 में लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में शिकायत दर्ज हुई थी। राहुल लगातार पेशी पर आ नहीं रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने जुर्माना लगाया। शिकायत में कहा गया है कि राहुल ने सावरकर को ‘अंग्रेजों का नौकर’ और ‘पेंशन लेने वाला’ कहा था।

फिर नहीं पेश हुए तो क्या होगा: अदालत ने कहा है कि अगर राहुल अगली सुनवाई में भी गैरमौजूद रहते हैं तो गैर-जमानती वारंट जारी किया जा सकता है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा। राहुल के खिलाफ झारखंड की चाईबासा कोर्ट ने पिछले साल गैर-जमानती वारंट किया था, उन पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। मामले में झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली। पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. अमेरिका 2 अप्रैल से भारत पर 100% टैरिफ लगाएंगे, अमेरिकी संसद में दिए पहले भाषण में ऐलान

दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प ने पहली बार अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया।

दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प ने पहली बार अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि दूसरे देश दशकों से हम पर टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब हमारी बारी है।

भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ का क्या असर पड़ेगा: भारत अपना 17% से ज्यादा विदेशी व्यापार अमेरिका से करता है। अमेरिका भारत के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स जैसे- फल और सब्जियों का सबसे बड़ा खरीदार है। 2024 में अमेरिका ने भारत से 18 मिलियन टन चावल भी इम्पोर्ट किया है। अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया तो अमेरिकी बाजारों में भारतीय प्रोडक्ट्स महंगे बिकने लगेंगे। भारत, अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, न्यूजीलैंड ने सा. अफ्रीका को 50 रन से हराया

साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। 9 मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा। बुधवार को न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 362 रन बनाए। यह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी।

मैच के हाईलाइट्स: न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियम्सन ने 102 रन बनाए। डेरिल मिचेल (49 रन) और ग्लेन फिलिप्स (49 रन) फिफ्टी बनाने से चूक गए। साउथ अफ्रीका से लुंगी एनगिडी ने 3 और रबाडा ने 2 विकेट मिले। वायन मुल्डर को एक विकेट मिला।

साउथ अफ्रीका डेविड मिलर ने शतक बनाया। उन्होंने 67 बॉल पर सेंचुरी जड़ी। कप्तान टेम्बा बावुमा (56 रन) और रासी वान डर डसन (69 रन) ने अर्धशतक बनाए। कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट झटके। मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को 2-2 विकेट मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. केंद्र ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे को मंजूरी दी, केदारनाथ में रोप-वे से 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा केंद्र सरकार ने केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘अभी जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर 36 मिनट की हो जाएगी।’

केदारनाथ के लिए 12.9 किमी लंबा रोपवे: उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक (12.9 किमी) का रोपवे बनेगा। गौरीकुंड से 16 किमी की कठिन चढ़ाई के बाद केदारनाथ मंदिर आता है। अभी इसे पैदल, पालकी, टट्टू और हेलिकॉप्टर से पूरा किया जाता है। रोपवे बनने के बाद हर घंटे 1800 और हर दिन 18 हजार तीर्थयात्रियों को पहुंचाया जाएगा।

हेमकुंड साहिब के लिए 12.9 किमी लंबा रोपवे: गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किमी रोपवे बनेगा। इसमें 2,730.13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रोपवे से हर घंटे 1100 और हर दिन 11 हजार यात्रियों को ले जाया जाएगा। हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. मणिशंकर बोले-राजीव 2 बार फेल होने के बावजूद पीएम बने, कांग्रेस बोली- वे हताश इंसान

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पूर्व PM राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘राजीव 2 बार फेल हुए। आश्चर्य है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को PM कैसे बनाया गया।’ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मणिशंकर को हताश इंसान बताते हुए कहा कि राजीव ने देश को विजन दिया।

ये पहली बार नहीं है जब अय्यर ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने 3 महीने पहले कहा था कि गांधी परिवार ने उनका करियर बर्बाद किया। जानते हैं अय्यर के ऐसे ही 4 स्टेटमेंट…

  • 2018 में कराची में कहा था, ‘मुझे कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है।’
  • 22 अगस्त 2023 को कहा था, ‘PAK के लोग हमें दुश्मन नहीं मानते।’
  • 2019 में PM मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी।
  • अगस्त 2023 में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सांप्रदायिक बताया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

6. स्टालिन बोले- मोदी का तमिल प्रेम दिखता नहीं, परिसीमन 1971 की जनगणना के अनुसार हो तमिलनाडु CM एमके स्टालिन ने कहा कि अगर भाजपा का यह दावा सच है कि प्रधानमंत्री को तमिल से बहुत प्यार है, तो कभी भी काम में क्यों नहीं दिखता? अगर संसद में सीटें बढ़ती है तो 1971 की जनगणना को आधार बनाया जाए।’ स्टालिन ने ट्राई लैंग्वेज और परिसीमन के मुद्दे पर बुलाई सर्वदलीय बैठक में ये बात कही।

क्यों छिड़ा है विवाद: दक्षिण के राज्य नई एजुकेशन पॉलिसी और जनगणना आधारित परिसीमन का विरोध कर रहे हैं। NEP 2020 के तहत, स्टूडेंट्स को 3 भाषाएं सीखनी होंगी, लेकिन किसी भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्यों और स्कूलों को यह तय करने की आजादी है कि वे कौन-सी 3 भाषाएं पढ़ाना चाहते हैं। वहीं लोकसभा सीटों को लेकर परिसीमन प्रक्रिया की शुरुआत 2026 से शुरू होनी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. पॉलिटिक्स: मायावती के ऑफर को आकाश आनंद के पिता ने ठुकराया: नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने से इनकार, भाई से जिम्मेदारी वापस ली (पढ़ें पूरी खबर)
  2. नेशनल: किसानों का मार्च, पंजाब-चंडीगढ़ बॉर्डर सील: 100 किसान हिरासत में, ट्रैक्टर की नंबर प्लेट पेंट कर लाए; CM मान से बहस के बाद भड़के किसान (पढ़ें पूरी खबर)
  3. बोफोर्स केस: CBI की अमेरिका से अपील: एजेंसी ने कहा- जांचकर्ता से जानकारी चाहते हैं; हर्शमैन ने इन्फॉर्मेशन शेयर करने की इच्छा जताई थी (पढ़ें पूरी खबर)
  4. स्पोर्ट्स: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्मिथ का वनडे से संन्यास: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार के बाद फैसला, कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे थे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. क्राइम: कन्नड़ एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर 15kg सोने के साथ गिरफ्तार: कर्नाटक DGP की सौतेली बेटी हैं; दुबई से लौटी थी, सोने की तस्करी का शक (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

विलुप्त हाथी की जगह घने बाल वाला चूहा बनाया

साइंटिस्ट्स ने हाथी जैसे दिखने वाले जीव वूल्ली मैमथ को फिर जीवित करने की कोशिश की, लेकिन इसके बजाय वूल्ली माउस बना दिया। टेक्सास की एक बायोटेक कंपनी ने 2021 में विलुप्त हो चुके वूल्ली मैमथ को फिर से जीवित करने का ऐलान किया था। हालांकि चूहे के 7 जीन बदलने के बाद घने बालों वाला चूहा बना। इसका नाम ‘कोलॉसल वूल्ली माउस’ रखा गया।

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

मकर राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। सिंह राशि के लोग प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की डील सावधानी बरतें। जानिए आज का राशिफल…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

#मरनग #नयज #बरफ #रहल #गध #पर #जरमन #कदरनथ #म #अब #मनट #म #हग #घट #क #यतर #अमरक #भरत #पर #टरफ #लगएग #Madhya #Pradesh #News
#मरनग #नयज #बरफ #रहल #गध #पर #जरमन #कदरनथ #म #अब #मनट #म #हग #घट #क #यतर #अमरक #भरत #पर #टरफ #लगएग #Madhya #Pradesh #News

Source link