पन्ना-खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार की शाम एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना पहुंचे। जहां उन्होंने रात विश्राम किया और सुबह से पन्ना नगर में मॉर्निग वॉक किया।
.
इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतानंद गौतम, भाजपा नेता तरुण पाठक सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे। मॉर्निंग वॉक के दौरान सांसद ने सुबह से शहर में साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
नगर के सिचाई कालोनी स्तिथ अपने निवास से सांसद वीडी शर्मा ने मॉर्निग वॉक शुरू किया और फिर गांधी चौक,कोतवाली तिगड्डे से होते हुए बीटीआई तिराहे से अस्पताल तिगड्डे से होते हुए अपने निवास पर पहुंचे।
#मरनग #वक #पर #नकल #बजप #क #परदशधयकष #बड #शरम #पनन #क #सफसफई #वयवसथ #क #जयद #भ #लय #Panna #News
#मरनग #वक #पर #नकल #बजप #क #परदशधयकष #बड #शरम #पनन #क #सफसफई #वयवसथ #क #जयद #भ #लय #Panna #News
Source link