0

मोक्ष दायिनी एकदशी पर खाटूश्याम मन्दिर पहुंचे भक्त: निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि – Barwani News

मोक्ष दायिनी एकदशी पर श्री खाटूश्याम मन्दिर अंजड में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब। निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 श्री सियाराम बाबा को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि। बुधवार को आशीर्वाद नगर स्थित श्याम मन्दिर में सुबह से ही भक्तों के आने

.

वहीं मन्दिर प्रांगण में महिला श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ थिरकते हुए श्याम बाबा को रिझाया। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। कई मन्नतधारियों ने श्यामबाबा को लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्जी लगाई तो कई भक्त मन्नत पूरी होने पर अर्जी का नारियल खोलते नजर आए।

यह हुए आयोजन

सेवादारों ने श्यामबाबा और मन्दिर में स्थापित पशुपतिनाथ महादेव, श्री सालासर बालाजी हनुमान, श्रीराम और श्रीकृष्ण दरबार का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया। वहीं श्यामबाबा को मनमोहक वाघा पहनाया।

पंडित पंकज जोशी ने श्यामबाबा और सभी देवी-देवताओं का पूजन-अर्चन शाम 6:30 बजे हजारों भक्तों की उपस्थिति में किया। इसके बाद संगीतमय महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इसके बाद मन्दिर प्रांगण में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर ज्योत प्रज्वलित की गई। रात्रि में श्यामबाबा की शयन आरती की गई।

सियाराम बाबा को दी श्रधांजलि

निमाड़ के प्रसिद्ध तेली भट्यान के संत श्री श्री 1008 श्री सियाराम बाबा के मोक्षदायिनी एकदशी पर ब्रह्मलीन होने पर शाम को आरती के बाद हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पंडित पंकज जोशी ने शांतिपाठ किया। श्रधांजलि के दौरान कई भक्तों की अश्रुधारा फूट पड़ी।

#मकष #दयन #एकदश #पर #खटशयम #मनदर #पहच #भकत #नमड #क #परसदध #सत #सयरम #बब #क #लग #न #द #शरदधजल #Barwani #News
#मकष #दयन #एकदश #पर #खटशयम #मनदर #पहच #भकत #नमड #क #परसदध #सत #सयरम #बब #क #लग #न #द #शरदधजल #Barwani #News

Source link