0

मोटो G35 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹9,999: इसमें FHD+ स्क्रीन के साथ 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी

नई दिल्ली56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी मोटोरोला ने आज (10 दिसंबर) बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो G35 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह 12 5G बैंड्स वाला सेग्मेंट का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन है। मोटो G35 5G फोन इंडिया में 4GB रैम पर लॉन्च हुआ है, जो 128GB स्टोरेज सपोर्ट करता है।

मोटो G35 5G की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। इस सस्ते 5G फोन को ई-कॉमर्स साइट​ फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। मोटो G35 5G स्मार्टफोन मार्केट में गुआवा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में अवेलेबल है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मट #G35 #समरटफन #भरत #म #लनच #कमत #इसम #FHD #सकरन #क #सथ #50MP #क #कमर #और #5000mAh #क #बटर
2024-12-10 17:11:43
[source_url_encoded