0

मोनालिसा के डायरेक्टर बोले- उसे लेकर रिस्क ली है: एक्टिंग नहीं सीख पाई, तो क्या होगा? ये सोचकर डिस्टर्ब हो जाता हूं – Madhya Pradesh News

प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई महेश्वर की मोनालिसा इस समय एक्टिंग के गुर सीख रही हैं। दूसरी तरफ उसे लेकर फिल्म बना रहे डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी इस समय सुर्खियों में हैं। उन पर मोनालिसा के परिवार को फंसाने का आरोप लगा है। इन आरोपों को लेकर मिश्रा न

.

दैनिक भास्कर से बात करते हुए मिश्रा ने कहा ‘मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट कर मैंने बहुत बड़ा रिस्क लिया है। यदि वह फेल हो जाती है, तो ये मेरा फैलियर होगा। मैं उसका क्या बुरा करूंगा।’

दरअसल, सनोज मिश्रा की पिछली फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने आरोप लगाए हैं कि मिश्रा शराबी हैं, वो मोनालिसा से पहले कई लड़कियों को फंसा चुके हैं। अब आदिवासी लड़की का फायदा उठाना चाहते हैं। भास्कर से बातचीत में सनोज मिश्रा ने इन आरोपों का क्या जवाब दिया और मोनालिसा की एक्टिंग की ट्रेनिंग को लेकर और क्या कहा? पढ़िए रिपोर्ट…

सवाल: वसीम रिजवी के आरोपों में कितनी सच्चाई है?

जवाब- मैंने एक साल पहले “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में वसीम रिजवी मेरे साथ पार्टनर थे। पार्टनरशिप में होने के बाद भी फिल्म से जुड़ी सारी डील रिजवी ने खुद ही कर ली। इसके बाद पिक्चर को बेचकर जो भी पैसा मिला, वो लेकर फरार हो गया।

मैं इस मामले को लेकर कोर्ट में गया हूं। वसीम रिजवी को एक्सपोज कर रहा हूं कि अपने अपराधों को छिपाने के लिए उसने सनातन हिंदू धर्म स्वीकार किया है। इसी बात से उसे परेशानी है। उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड कोई भी देख सकता है। उसपर घर की नौकरानी से बलात्कार का आरोप है। कितनी शादी कर चुका है किसी को नहीं पता?

सवाल:कोई आपके सपोर्ट में आगे क्यों नहीं आया?

जवाबआज मुझ पर जो आरोप लगे हैं वो 10 दिन पहले क्यों नहीं लगे, कहां थे ये सारे लोग? रिजवी ने सभी को आरोप लगाने के लिए 20- 20 हजार रुपए दिए हैं। मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं, किसी का भला करना चाह रहा हूं तब क्यों ये लोग आरोप लगाने आए हैं?

पिछली फिल्म में हीरो रवि चौधरी के खिलाफ भी कोर्ट में केस चल रहा है। मुझ पर मेरी फिल्म की प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया कि मैंने उन्हें बर्बाद कर दिया। वो फिल्म की प्रोड्यूसर थी, अब अगर फिल्म फ्लॉप हो गई तो मैं क्या कर सकता हूं।

सवाल: मोनालिसा को फिल्म में क्यों लिया?

जवाब- बॉलीवुड में सिर्फ अमीर और स्टार किड्स के बच्चे ही आते हैं। मोनालिसा वो लड़की है जो अचानक अपनी आंखों की वजह से कुंभ में वायरल हो जाती है। कुछ दिनों बाद ही उसे कुंभ छोड़ना पड़ता है। रातों-रात उसकी कमाई का सोर्स छिन जाता है।

तब मुझे लगा कि मोनालिसा को लेकर मैं बॉलीवुड मूवी बनाऊंगा। इससे गरीब समाज और शोषित वर्ग के बीच यह संदेश जाएगा कि उनके समाज की लड़की भी कुछ कर सकती है।

ये तस्वीर उस समय की है जब सनोज मिश्रा मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने महेश्वर गए थे।

ये तस्वीर उस समय की है जब सनोज मिश्रा मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने महेश्वर गए थे।

सवाल: मोनालिसा के वायरल होने का फायदा उठाया?

जवाब- मोनालिसा को कास्ट करने से तीन महीने पहले ही मैंने फिल्म की कास्टिंग शुरू कर दी थी। जो किरदार मोनालिसा कर रही है, उसके लिए साउथ की एक एक्ट्रेस को साइन किया था। वह दिखने में सुंदर है, मगर उसके चेहरे से गरीबी नहीं झलक रही थी।

उसी समय मोनालिसा सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मुझे गरीब लड़की के लिए वह परफेक्ट लगी। वायरल हुई चीजें ज्यादा समय तक स्थायी नहीं रहती। समय के साथ लोग भूलते चले जाते हैं। स्थायी वही होता है जिसमें प्रतिभा और क्षमता होती है।

सवाल: आपकी फिल्म कब तक बन जाएगी?

जवाब- अभी फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। फिल्म अंडर प्रोसेस है। मोनालिसा की अभी ट्रेनिंग चल रही है। चार-चार टीचर उसे डांसिंग, डायलॉग डिलीवरी, एक्टिंग और एक्सप्रेशन सीखा रहे हैं। इसके साथ ही उसे कैमरा फ्रैंडली बनाने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

अभी वह कैमरे के सामने खड़े होने की स्थिति में भी नहीं है। मेरा टारगेट है कि प्री-प्रोडक्शन से पहले उसे कैमरे के सामने खड़े होने लायक बना दूं। ये चुनौती है, क्योंकि उसे ठीक से हिंदी बोलना नहीं आता। बहुत से शब्दों का अर्थ नहीं पता। उसे ये नहीं पता कि जिला, राज्य का क्या मतलब होता है। अभी सिर्फ इतनी ही तैयारी करा रहे हैं जितनी हमारी फिल्म के लिए जरूरी है। ताकि काम न रुके और फिल्म बंद न हो जाए।

केरल में एक इवेंट के दौरान मोनालिसा।

केरल में एक इवेंट के दौरान मोनालिसा।

अगर मोनालिसा एक्टिंग सीख नहीं पाई तब क्या होगा?

जवाब- ये सोचकर मैं डिस्टर्ब हो जाता हूं। उसके साथ मेरी बहुत उम्मीदें हैं। यह बहुत बड़ा टास्क है। मैंने रिस्क लिया है। मोनालिसा का फेल होना मेरा फैलियर होगा। मेरे पास पास होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैं कुछ बुरा सोच ही नहीं रहा।

मोनालिसा का परिवार उसे लेकर बहुत सतर्क हैं। वह जहां जाती है उसके परिवार के सदस्य साथ जाते हैं। अभी जहां वह ट्रेनिंग ले रही है वहां भी पूरा परिवार साथ रहता है। मोनालिसा से पूरे कुनबे को बहुत उम्मीद है कि अगर वह कुछ कर पाई तो पूरे समाज का नाम होगा।

ये खबर भी पढ़ें…

मोनालिसा बोलीं- वसीम रिजवी अफवाह न फैलाएं:डायरेक्टर ने भी दिया जवाब- मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री अय्याशी की जगह नहीं

महाकुंभ में चर्चा में आई मोनालिसा इन दिनों एक्टिंग सीख रही हैं। प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिजवी ने कहा- ‘मोनालिसा को वह बर्बाद कर देगा। सनोज मिश्रा ने आदिवासी परिवार का फायदा उठाया। वह मोनालिसा और उनके परिवार को धोखा दे रहे हैं।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

#मनलस #क #डयरकटर #बल #उस #लकर #रसक #ल #ह #एकटग #नह #सख #पई #त #कय #हग #य #सचकर #डसटरब #ह #जत #ह #Madhya #Pradesh #News
#मनलस #क #डयरकटर #बल #उस #लकर #रसक #ल #ह #एकटग #नह #सख #पई #त #कय #हग #य #सचकर #डसटरब #ह #जत #ह #Madhya #Pradesh #News

Source link