0

मोबाइल चोरी के शक में मजदूर की बेरहमी से पिटाई: इलाज के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार – Chhindwara News

हॉस्पिटल में मौजूद मजदूर के परिजन।

मोबाइल चोरी के शक में तीन युवकों ने काम करने आए एक मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसके बाद बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला देहात थाना अंतर्गत भैसादंड का है। जहां पर मामूली सी बात को लेकर एक युवक को चोरी के शक में बंद कमरे में बेरहमी से पीट

.

टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि बिछुआ के धनेगांव निवासी प्रमोद ऊइके (28) साल भैसादंड में पुल का काम करने के लिए आया था। यहां वह अपने दोस्त शांताराम और अंकित बरकड़े के साथ एक गुमटी में चाय नाश्ता करने आते थे। वह यहां पर शराब भी पीते थे। कुछ दिन पहले वह इसी गुमटी में शराब पीने आए थे। जिस रात वह शराब पी रहे थे, उसी रात गुमटी वाले का मोबाइल चोरी हो गया।

कमरे में ले जाकर पीटा

जिसके बाद मंगलवार की रात प्रमोद है, इस गुमटी में पहुंचा तो गुमटी चालक और उसके रिश्तेदारों ने उसे रोक लिया और मोबाइल चोरी की बात करते हुए उसके साथ पिटाई शुरू कर दी। प्रमोद को एक बंद कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा। वहीं, उसके दो दोस्तों के साथ में मारपीट की गई गई। जिसके बाद प्रमोद बेसुध हो गया।

हत्या का मामला दर्ज

मारपीट करने वाले एक आरोपी और उसके दोनों दोस्तों प्रमोद को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बुधवार दोपहर को इलाज के दौरान प्रमोद की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fbeaten-to-death-on-suspicion-of-mobile-theft-134105729.html
#मबइल #चर #क #शक #म #मजदर #क #बरहम #स #पटई #इलज #क #दरन #तड #दम #पलस #न #तन #आरपय #क #कय #गरफतर #Chhindwara #News