0

मोबाइल टाॅवर पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार -बड़वानी, खंडवा, मंडला सहित छत्तीसगढ़ में भी धोखाधड़ी

पुलिस ने बताया कि आरोपित शातिर हैं। आरोपित अन्य राज्यों में ही ठगी को अंजाम दे रहे थे, ताकि पकड़ में न आएं। जगह-जगह फर्जी पर्चे चिपकाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सस्ते सामान बेचने का झांसा देकर भी ठगी कर रहे थे।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 05 Feb 2025 11:29:21 PM (IST)

Updated Date: Wed, 05 Feb 2025 11:35:58 PM (IST)

मोबाइल टॉवर पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी।

HighLights

  1. दूसरे प्रांतों में जगह-जगह पर्चे चिपकाकर बना रहे थे ठगी का शिकार
  2. चार मोबाइल, आठ सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड जब्‍त।
  3. इनके बैंक खातों में जमा 13 हजार रुपये साइबर सेल ने होल्ड कराए हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, आलीराजपुर। 5-जी मोबाइल टावर पर नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने कानपुर देहात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित जगह-जगह पर्चे चिपकाकर नौकरी का झांसा देते और दिए गए नंबरों पर बात करने पर राशि ठग लेते। आरोपितों ने बड़वानी, खंडवा व मंडला सहित छत्तीसगढ़ में भी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। आरोपितों पर बड़वानी में दो, खंडवा व मंडला में एक-एक तथा छत्तीसगढ़ में तीन प्रकरण दर्ज हैं।

naidunia_image

  • नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धोलखेड़ा से महेश चौहान एक फरवरी को किसी काम से आलीराजपुर आया था।
  • बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में उसने पर्चा देखा जिस पर मोबाइल टाॅवर पर नौकरी की बात लिखी थी।
  • झांसे में आकर महेश ने पर्चे पर दिए मोबाइल नंबर 9219127105 पर काॅल किया तो पहले अंकसूची और आधार कार्ड वाट्सएप पर मांगे गए।
  • बाद में फार्म भरने के नाम पर पांच हजार तथा प्रोसेसिंग शुल्क के एवज में आठ हजार रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से जमा करा लिए।
  • इसके बाद निजी कंपनी के पंजीयन फार्म की खाली प्रति मोबाइल फोन पर भेज दी गई।

naidunia_image

  • युवक ने जब दोबारा काॅल किया तो मोबाइल फोन लगातार बंद आने लगा। इस पर ठगी की आशंका हुई। इसके बाद महेश ने तीन फरवरी को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
  • इसके बाद थाना प्रभारी सोनू सिटोले के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने तीनों आरोपितों को आलीराजपुर से ही गिरफ्तार किया है।
  • आरोपितों के पास से चार मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, सात हजार फर्जी पर्चे जब्त किए हैं।
  • इसके अलावा आरोपितों के बैंक खातों में जमा 13 हजार रुपये साइबर सेल ने होल्ड कराए हैं।

अन्य राज्यों में करते वारदात, ताकि पकड़ से दूर रहें

आरोपित भाई, परिवार ठगी में लिप्त थाना प्रभारी सिटोले ने बताया कि आरोपित शुभम गोस्वामी व शनि गोस्वामी (21) भाई हैं। इसके अलावा एक अन्य आरोपित बलराम गोस्वामी चचेरा भाई है। तीनों सिखढ़िया थाना महाराजपुर जिला कानपुर, उप्र के निवासी हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों के परिवार का भी ठगी का आपराधिक रिकार्ड रहा है।

एक दिन पहले जारी की थी एडवाइजरी, मोबाइल नंबर कर रहे थे ट्रेस

ठगी की शिकायत दर्ज होने से एक दिन पहले ही दो फरवरी को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने शहर में जगह-जगह इस तरह के पर्चे चिपकाए हैं। इस पर इंटरनेट मीडिया पर एडवाइजरी भी जारी की गई थी। इसके अगले ही दिन ठगी का यह मामला सामने आया था। दिए गए पर्चे में तीनों आरोपितों के मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। पुलिस ने तीनों नंबरों को ट्रेस करना शुरू किया तो पहले लोकेशन धार जिले के कुक्षी की आई। टीम यहां के लिए रवाना हुई, इसी बीच नई लोकेशन आलीराजपुर की मिली। इस पर टीम ने तीनों को यहां से गिरफ्तार कर लिया। बेखौफ होकर चिपका रहे थे पर्चे, मोबाइल भी चालू रखा आरोपित धार जिले के डही, कुक्षी में भी बेखौफ होकर पर्चे चिपका रहे थे। इसके बाद फिर से आलीराजपुर भी आ गए। इतना ही नहीं तीनों में से एक मोबाइल नंबर भी चालू रखा, ताकि कोई ओर शिकार झांसे में आए। हालांकि, पुलिस ने समय रहते नंबर ट्रेस कर लिया। प्रदेश में यहां भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज बड़वानी राशि- 10200 बड़वानी राशि- 1900 खंडवा राशि- 12000 मंडला राशि- 155500 0000000000000000000000000000000

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Falirajpur-three-arrested-for-cheating-in-name-of-providing-jobs-on-mobile-towers-fraud-in-chhattisgarh-including-barwani-khandwa-mandla-8379315
#मबइल #टवर #पर #नकर #लगन #क #नम #पर #ठग #तन #गरफतर #बड़वन #खडव #मडल #सहत #छततसगढ़ #म #भ #धखधड़
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/alirajpur-three-arrested-for-cheating-in-name-of-providing-jobs-on-mobile-towers-fraud-in-chhattisgarh-including-barwani-khandwa-mandla-8379315