भोपाल से चुराए गए ट्रक से सागौन लकड़ी की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को बिलखिरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने ट्रक चुराकर लकड़ी तस्कर को सौंपा था। इसके बदले दोनों को 50 हजार रुपए मिले थे। अब पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश है।
.
बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि 19 दिसंबर को मोहम्मद इरशाद ने ट्रक चोरी का मामला दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि देवास के वन अमले ने ट्रक जब्त किया है। इससे सागौन लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीएसटीएन नेटवर्क का सहारा लिया। बिलखिरिया से जिस रात ट्रक चोरी हुआ था, वहां दो मोबाइल नंबर एक्टिव मिले और जिस दिन ट्रक वन विभाग ने पकड़ा, वहां भी वही दो मोबाइल नंबर एक्टिव मिले।
इन नंबर की जानकारी निकलवाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया। इनकी पहचान गुफरान खान और अमीन खान के रूप में हुई। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया- यह ट्रक रेहान के कहने पर चुराया था। रेहान ने 50 हजार रुपए का लालच दिया था। रेहान ही उससे लकड़ी की तस्करी कर रहा था। अब पुलिस को रेहान की तलाश है।
#मबइल #लकशन #स #पकड़ #गए #चर #भपल #स #चरय #टरक #दवस #म #कर #रह #थ #सगन #क #तसकर #Bhopal #News
#मबइल #लकशन #स #पकड़ #गए #चर #भपल #स #चरय #टरक #दवस #म #कर #रह #थ #सगन #क #तसकर #Bhopal #News
Source link