पन्ना। मध्यप्रदेश में भाजपा के पांचवे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रही है। इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने पन्ना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और सरकार की एक स
.
आशीष तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता के सामने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया था। उस पर चरणबद्ध तरीके से तेजी से कार्य हो रहे हैं। एक साल में 45 से अधिक संकल्प जनहित के पूरे किए जा चुके हैं। अन्य संकल्पों पर तेजी से कार्य चल रहा है।आने वाले 4 वर्षो में हमारी भाजपा सरकार सभी 456 संकल्पों को पूरा करेंगी।
#महन #सरकर #क #एक #सल #भजप #नत #बल #ज #सकलप #लए #उनह #पर #कर #रह #ह #Panna #News
#महन #सरकर #क #एक #सल #भजप #नत #बल #ज #सकलप #लए #उनह #पर #कर #रह #ह #Panna #News
Source link