0

मोहम्मद आमिर ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी किए थे; इमाद वसीम ने भी लिया

स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से पहली बार रिटायरमेंट लिया था। लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्पिन-ऑलराउंडर इमाद वसीम भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इमाद भी इस साल 23 मार्च को संन्यास से वापस लौट आए थे। 35 साल के इस खिलाड़ी ने पहली बार नवंबर 2023 में यह कहते हुए संन्यास ले लिया था कि अब समय आ गया है कि वह विदेशी लीगों में खेलने पर फोकस किया जाए।

62 टी-20I मैचों में आमिर ने लिए हैं 71 विकेट आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। आमिर ने 62 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट लिए हैं। जबकि उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। इसके अलावा उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए।

आमिर ने संन्यास से वापसी करने के बाद 12 टी-20 मैच खेले और 12 विकेट लिए।

आमिर ने संन्यास से वापसी करने के बाद 12 टी-20 मैच खेले और 12 विकेट लिए।

इमाद का इंटरनेशनल करियर इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर से वनडे में 44 और टी-20 में 73 विकेट लिए हैं। वनडे में 986 और टी-20 में 554 रन इनके नाम हैं।

इमाद ने संन्यास से लौटने करने के बाद 20 टी-20 मैच खेले और 8 विकेट लिए।

इमाद ने संन्यास से लौटने करने के बाद 20 टी-20 मैच खेले और 8 विकेट लिए।

————————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- पहले दिन का खेल बारिश में धुला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन के आखिरी दो सेशन में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#महममद #आमर #न #फर #स #इटरनशनल #करकट #स #सनयस #लय #ट20 #वरलड #कप #क #लए #सनयस #स #वपस #कए #थ #इमद #वसम #न #भ #लय
[source_link