16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एआर रहमान और उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने एक ही दिन अपने-अपने पार्टनर से अलगाव की घोषणा कर सबको चौंका दिया। 19 नवंबर को रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म करने का एलान किया। थोड़ी ही देर बाद, मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक लेने की बात कही। इस एक साथ हुई खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और अफवाहें फैलने लगीं कि मोहिनी की वजह से रहमान और बानो का रिश्ता टूट गया। इन अफवाहों पर मोहिनी ने अब चुप्पी तोड़ी है।
मोहिनी डे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि उन्हें कई इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, लेकिन वह इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं करना चाहतीं। उन्होंने लिखा, ‘मुझे इंटरव्यू के लिए बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, और मुझे पता है कि ये सब किसलिए हो रहा है।’
इसके बाद मोहिनी ने अपनी निजी जिंदगी का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा, ‘मुझे इन अफवाहों को और बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। मेरा वक्त इन चीजों पर खर्च नहीं होना चाहिए। प्लीज मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें।’
इससे पहले, एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने भी अपने माता-पिता के तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे पापा एक लेजेंड हैं, और ये सिर्फ उनके काम की वजह से नहीं, बल्कि जो सम्मान और प्यार उन्होंने सालों से कमाया है, उसकी वजह से भी। मुझे दुख है कि झूठी अफवाहें फैल रही हैं। हमें समझना चाहिए कि जब हम किसी के बारे में बात करते हैं, तो सच और सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी है। प्लीज गलत जानकारी फैलाने से बचें।’
मोहिनी डे और उनके पति मार्क हार्टसच ने भी एक पोस्ट में अपने अलगाव की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे बीच समझ है, और हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हम कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम करेंगे, जिनमें मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप भी शामिल है। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ अच्छे काम पर गर्व महसूस करते हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।’
Source link
#महन #ड #क #वजह #स #हआ #एआर #रहमनसयर #क #तलक #बड #मबर #क #पहल #बयन #बल #पलज #मर #परइवस #क #सममन #कर
2024-11-23 06:31:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdid-mohini-cause-the-divorce-of-ar-rahman-and-saira-134005604.html