रविवार से मौसम साफ हो चला है। आसमान से बादल छंटने लगे हैं। सुबह हल्की धुंध और कोहरे के बाद दिनभर धूप खिली रही। इससे दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। जबकि रात के तापमान में मामूली गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ ही रहने और हवा की गति तेज
.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वोत्तर राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। इस परिसंचरण से लेकर उत्तरी गुजरात तक मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर ट्रफ है। इसके प्रभाव से हवा की रफ्तार फिलहाल धीमी हो गई है। इसलिए दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। इसका असर खत्म होते ही तापमान गिरने और सर्दी तेज होने की संभावना है। फिलहाल सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
24 घंटे में दिन के तापमान में 3 डिग्री इजाफा : स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 3 डिग्री का इजाफा हुआ है। रविवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रहा। शनिवार की अपेक्षा रविवार को अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री का इजाफा हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की कमी आई है।
#मसम #क #हल #आज #स #बढग #सरद #रत #क #पर #गरग #मसम #हआ #सफ #Sagar #News
#मसम #क #हल #आज #स #बढग #सरद #रत #क #पर #गरग #मसम #हआ #सफ #Sagar #News
Source link