शुक्रवार की रात से गिरना शुरू हुए मावठा के कारण 24 घंटे के दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि रात के तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। इससे दिन के वक्त सर्दी महसूस हो रही है। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम साफ होने की संभावना है। सर्दी बढ़
.
लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। दोपहर बाद मौसम साफ होने लगेगा। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है।
#मसम #क #हल #आज #स #सफ #हग #मसम #बढग #सरद #Sagar #News
#मसम #क #हल #आज #स #सफ #हग #मसम #बढग #सरद #Sagar #News
Source link