0

मौसम का हाल: आधी रात को हुई बूंदाबांदी, ठंड और बढ़ी – Gwalior News

पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार की रात करीब 12 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे ठंड में और इजाफा हो गया। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडेय के अनुसार रविवार को कोहरे के साथ-साथ बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी, जिससे न्यूनतम तापमान और गिरेगा तथा द

.

उधर, शनिवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा, जिसके चलते न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। हालांकि दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के कारण रविवार को बादल छाए रहेंगे जिसके चलते रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। वहीं दिन के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

शहर में बीती शाम से कोहरा छाना शुरू हो गया था जो दूसरे दिन शनिवार को सुबह भी छाया रहा। सुबह करीब 11 बजे के बाद से हल्की धूप निकलना प्रारंभ हो गई थी, जिसके चलते लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। शाम होते-होते फिर से कोहरा आना शुरू हो गया था। शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21.2 दर्ज किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fit-rained-at-midnight-the-cold-increased-further-134279445.html
#मसम #क #हल #आध #रत #क #हई #बदबद #ठड #और #बढ #Gwalior #News