उत्तरी हवा ने रात का पारा गिरा दिया है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को सीजन में पहली बार तापमान 11.5 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विज्ञान विभाग भोपाल के अनुसार उज्जैन प्रदेश के उन पांच शहरों में शामिल रहा, जिनमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से क
.
ऐसे में गुरुवार सुबह से मौसम में बदलाव महसूस किया गया। दोपहर में धूप निकली लेकिन उसका असर दिखाई नहीं दिया। शाम ढलने से पहले सर्द हवा की शुरुआत हो गई। मध्यरात्रि और अलसुबह हल्का कोहरा भी दिखाई देने लगा है।
शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा। आर्द्रता सुबह 68 और शाम को 39 फीसदी रही। हवा की रफ्तार सुबह शून्य और शाम को चार किलाेमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। 30 सितंबर को मानसून की विदाई के बाद सर्दी का मौसम माना जाता है।
1 अक्टूबर से 21 नवंबर तक न्यूनतम तापमान में 11.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। 1 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया था। इस बीच मावठे भी गिरे लेकिन उससे मौसम में कोई बदलाव नहीं आया। ठंड नहीं बढ़ी।
सर्दी बढ़ने के यह मुख्य कारण शहर और आसपास के क्षेत्रों में सर्दी बढ़ने का मुख्य कारण जेट स्ट्रीम हवा मानी जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जेट स्ट्रीम हवा की गति और दिशा के आधार पर, आसपास के क्षेत्रों में दबाव कम या ज्यादा होता है।
मजबूत जेट स्ट्रीम से आसपास के क्षेत्रों में दबाव कम होता है, जिससे तूफान की आशंका रहती है, जबकि कमजोर जेट स्ट्रीम से आसपास के क्षेत्रों में दबाव ज्यादा होता है, जिससे आसमान साफ और हल्की हवा आती है। जेट स्ट्रीम के कारण पहाड़ों में तेज हवा चलती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Fdue-to-the-northern-wind-the-night-temperature-reached-115-degrees-for-the-first-time-in-the-season-the-cold-increased-133999680.html
#मसम #क #हल #उततर #हव #क #वजह #स #रत #क #पर #सजन #म #पहल #बर #डगर #पर #पहच #ठड #बढ #Ujjain #News