उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा की रफ्तार कम होने के कारण गुरुवार को दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि तापमान बढ़ने के बाद भी दिन और रात के वक्त ठिठुरन या सर्दी में कमी नहीं आई है। 6 से 7 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा के कारण लोगो
.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान और निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर है। मध्य क्षोभ-मंडलीय पछुआ पवनों में ट्रफ के साथ मध्य समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 73 डिग्री पूर्व देशांतर व 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में स्थित है।
इसका प्रभाव 3 से 4 दिन बाद मौसम पर होने लगेगा। इससे तापमान में इजाफा हो सकता है। हालांकि रात का तापमान 12 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इसके गुजरने के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा।
यह भी सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया था। इस लिहाज से बुधवार की अपेक्षा गुरुवार अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री का इजाफा हुआ है।
#मसम #क #हल #दन #और #रत #क #तपमन #बढ़ #लकन #सरद #बरकरर #Sagar #News
#मसम #क #हल #दन #और #रत #क #तपमन #बढ़ #लकन #सरद #बरकरर #Sagar #News
Source link