लगातार गिर रहा तापमान सोमवार को बढ़ गया। फिलहाल यही स्थिति रहेगी। सोमवार को दिन के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज हुआ था। यह सोमवार को 27.6 डिग्री दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान भी 0.4 डिग्री बढ़ गया
.
5 दिसंबर के बाद तापमान गिरने की उम्मीद है। सर्द हवा के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय फेंगल तूफान का असर पूरी तरह समाप्त होने के बाद तापमान तेजी से गिरेगा। पूरे महीने तेज ठंड होने की उम्मीद है। साथ ही कोहरा आदि भी हो सकता है।
#मसम #क #हल #दन #क #तपमन #एक #डगर #बढ #क #बद #गरग #Sagar #News
#मसम #क #हल #दन #क #तपमन #एक #डगर #बढ #क #बद #गरग #Sagar #News
Source link