बीते चार दिनों से चल रही बादलों की आवाजाही के बीच शनिवार को सागर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। सुबह के समय ही कहीं एक दो मिनट तो कहीं पांच मिनट तक बूंदाबांदी होती रही। इसके बाद धूप भी नहीं निकली। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई ह
.
इसका सीधा असर यह हुआ कि सीजन में पहली बार लोगों को शाम से ही हल्की ठंड का अहसास हुआ। मानसूनी बारिश की विदाई के बाद से तापमान लगातार बढ़ रहा था। पूरे 12 दिन बाद अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पर आया है। इस बीच में यह 34.6 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से ज्यादा है। शनिवार को यह 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
#मसम #क #हल #बदबद #स #गर #तपमन #शम #स #ह #हलक #ठड #क #अहसस #Sagar #News
#मसम #क #हल #बदबद #स #गर #तपमन #शम #स #ह #हलक #ठड #क #अहसस #Sagar #News
Source link