मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने के कारण तापमान ने रफ्तार पकड़ ली है। दिन का तापमान दो दिन से सामान्य से 4 डिग्री जबकि रात का पारा सामान्य से 3 डिग्री ऊपर चल रहा है। इससे दिन के वक्त सर्दी से राहत मिली है। सुबह और रात के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है। ता
.
अगले 24 घंटे के दौरान रात और दिन के तापमान में विशेष बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री रहा।
यह भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। एक दिन पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री दर्ज किया गया था। इस लिहाज से सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.1 िडग्री का इजाफा हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर है।
ज्यादा न्यूनतम तापमान वाले शहरों में सागर तापमान में इजाफा होते ही सागर सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान वाले प्रदेश के पांच शहरों में शामिल हो गया है। आगर मालवा 16.8 डिग्री तापमान में साथ अव्वल है। जबकि देवास का कन्नौद 15.2 डिग्री दूसरे, निवाड़ी का पृथ्वीपुर 14.1 डिग्री तीसरे, सागर और नर्मदापुरम 14.0 डिग्री चौथे तथा 13.9 डिग्री तापमान के साथ शिवपुरी पांचवें नंबर पर है।
#मसम #क #हल #रत #क #तपमन #डगर #पर #सथर #आज #भ #ऐस #ह #रहग #मसम #Sagar #News
#मसम #क #हल #रत #क #तपमन #डगर #पर #सथर #आज #भ #ऐस #ह #रहग #मसम #Sagar #News
Source link