0

मौसम का हाल: 24 घंटे में दिन का पारा 1.4 डिग्री चढ़कर 30 डिग्री – Sagar News

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ तूफान फेंगल अब अरब सागर पहुंच गया है। इस तूफान के प्रभाव से उत्तर भारत और राजस्थान की ओर से आ रही ठंडी हवा के बहाव में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। इससे रात और दिन के तापमान में इजाफा होना शुरू हो गया है। दिन का पारा 24 घं

.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने वाला है। इसके प्रभाव से भी फिलहाल तेज सर्दी से राहत मिल सकती है। हालांकि माह के अंतिम सप्ताह में सर्दी बढ़ने की संभावना है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है।

जबकि न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया था। इस लिहाज से मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री का इजाफा हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

#मसम #क #हल #घट #म #दन #क #पर #डगर #चढ़कर #डगर #Sagar #News
#मसम #क #हल #घट #म #दन #क #पर #डगर #चढ़कर #डगर #Sagar #News

Source link